जयपुर। राजस्थान में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया हैं। मानसून के सक्रिय होते ही प्रदेश के ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी हैं। वहीं अब पूर्वी जिलों में भी बारिश का दौर शुरू हो गया हैं। लगातर हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की और से पूर्वी इलाकों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया हैं। मानसून के सक्रिय होते ही आमजन को गर्मी व उमस से भी राहत मिल रही हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण मौसम खुशनुमा बना हुआ हैं।
मौसम विभाग के अनुसार 25 जुलाई के बाद मौसम एक बार फिर से करवट बदलेगा जिसके कारण मौसम में परिवर्तन देखने को मिल सकता हैं। प्रदेश की राजधानी जयपुर में भी मौसम सुहावना बना हुआ हैं। राजधानी के आस-पास के इलाकों में अच्छी बारिश देखने को मिल रही हैं। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की मानसून की ट्रफ लाईन सीकर तथा बीकानेर से होते हुए बंगाल की खाड़ी में बनी हुई हैं। जिसके कारण नया सिस्टम बन रहा हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिलेगी।
आगामी दिनों में पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग में बारिश देखने को मिलेगी। जिसके कारण बीकानेर, जोधपुर तथा कई इलाकों में 19 जुलाई से बारिश होने के आसार हैं। वहीं 19 जुलाई से 25 जुलाई तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। जिसके चलते मौसम विभाग की और से बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया हैं। भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग की और से चेतावनी भी जारी की गई हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए आमजन को बारिश के दौरान पेड़ों व कच्ची दिवारों तथा खंभो से दूर रहने के लिए कहा हैं।