जयपुर– मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। उत्तर भारत में सक्रिय वेर्स्टन डिर्स्टबेंस के कारण राजस्थान के उत्तरी हिस्से में लगातार बारिश का दौर जारी है। गंगानगर व बीकानेर में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। दौसा, चूरू, अलवर, दौसा जयपुर, जैसलमेर सहित कई इलाकों में आंधी के साथ बरसात हुई। अल सुबह हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने तेज आंधी के साथ बारिश की संभवना प्रदेश के 14 जिलों में जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सिक्रिय होने से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है, और यह लगातार जारी रहेंगा। जिसके कारण कई शहरों में बारिश व आंधी आने की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। दो साइक्लोनिक सिस्टम बनने के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा हैं।
इस सिस्टम का असर 6 मई तक रहेगा। जिसके तहत आंधी तथा बरसात का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने 14 जिलों में बरसात की सम्भावना जताई है। 7 मई तक मौसम के पूरी तरह शुष्क होने की सम्भावनाएं जताई जा रहीं है जिसके बाद गर्मी बढ़ने लगेगी। दिन का तापमान भी 40 डिग्री के ऊपर चला जाएगा। पाकिस्तान बॉर्डर से लगते कई इलाको में 30 किलामीटर की गति से आंधी चली है।
बरसात का अलर्ट जारी
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर सहित कई इलाकों में बरसात की संभवना है। जिसमें करौली, चूरू, धौलपुर, जयपुर, सवाई माधोपुर, सीकर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, नागैर आदी शामिल है। मौसम विभाग ने आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना जताई है। बारिश के कारण लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रहीं है।
मौसम विभाग ने 6 मई को अलवर, दौसा, जयपुर, झुंझुनुं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर तथा नागौर में आंधी के साथ बरसात का येल्लो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही 8 मई से गर्मी बढ़ने का अंदेशा भी जताया है।