जयपुर- मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। अल सुबह से शुरू हुई बारिश ने मौसम के मिजाज बदल दिए, जिसके बाद दिनभर सुहाना मौसम बना रहा। अल सुबह हुई बारिश ने शहर वासियों को गर्मी से राहत प्रदान करी। सवाई माधोपुर, बूंदी जयपुर, जैसलमेर सहित कई इलाकों में आंधी के साथ बरसात हुई। अल सुबह हुई बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभवना जयपुर सहित प्रदेश के 20 जिलों में जताई है। पश्चिमी विक्षोभ के सिक्रिय होने से मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी है, और यह लगातार जारी रहेंगा। जिसके कारण कई शहरों में बारिश व आंधी आने की संभावना है। इसके साथ ही तापमान में भी तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। दो साइक्लोनिक सिस्टम बनने के कारण मौसम में परिवर्तन हो रहा हैं।
इन जिलों में अलर्ट, तापमान में होगी गिरावट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर सहित कई इलाकों में बरसात की संभवना है। जिसमें जोधपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़ढ़, उदयपुर, पाली बीकानेर आदी शामिल है। मौसम विभाग ने आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर सहित जिलों में रविवार को भी बारिश की संभावनाएं है। बारिश के कारण लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रहीं है। जयपुर में 5 डिग्री सेल्सियस तापमानस में गिरावट दर्ज की गई है। बीकानेर में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और सिरोही में 15.4 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।
लगातार जारी रहेगा बरसात का दौर
मई महीना शुरू होने जा रहा है और अप्रैल खत्म उसके बावजूद भी गर्मी का एहसास नहीं हो रहा। बारिश होने के कारण तापमान सामान्य बना हुआ है। इस बार मई में गर्मी कम पड़ने का अनुमान लगाया जा रहा है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार मई के महीने में अधिकतम तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा।