जयपुर– राजस्थान का मौसम सुहाना बना हुआ है। जयपुर सहित 20 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी है। जयपुर में सुबह से ही झमाझम बारिश का दौर जारी रहा। जैसमेर में बरसात के कारण दुकानों में पानी भर गया। नागौर व बूंदी में बरसात के साथ ही ओले भी गिरे। सुबह से हुई बारिश ने शहर वासियों को गर्मी से राहत प्रदान करी। सवाई माधोपुर, बूंदी जयपुर, जैसलमेर सहित कई इलाकों में आंधी के साथ बरसात हुई। बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभवना जयपुर सहित प्रदेश के 20 जिलों में जताई है।
तापमान में होगी गिरावट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार जयपुर सहित कई इलाकों में बरसात की संभवना है। जिसमें टोक , बूंदी, कोटा, करौली, बारां, चूरू, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, बांसवाड़ा, चित्तौड़ढ़, उदयपुर, पाली बीकानेर आदी शामिल है। मौसम विभाग ने आंधी चलने के साथ बारिश की संभावना जताई है। बारिश के कारण लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रहीं है।
बरसात का दौर जारी
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार मई के महीने में अधिकतम तापमान औसत से 2 से 3 डिग्री सेल्सियस नीचे रहेगा। टोंक के निवाई में बारीस के साथ तेज हवा का दौर शुरू हो गया। बूंदी में भी जमकर बरसात हुई बारिश के साथ ओले भी गिरे। लाडनूं में करीब आधे घटे हुई बारिश ने बस स्टैंड को लबालब पानी से भर दिया। बरसात के कारण वाहन भी पानी में डुबते हुए नजर आए। जैसलमेर में बारिश के कारण दुकानों में पानी भर गया। जैसलमेर में तेज बारिश के बाद हवा का दौर शुरू हो गया। मौसम विभाग के अनुसार जैसलमेर में 2.5 इच बारिश रिकॉर्ड की गई है।