जयपुर। Heavy Rain in Jaipur : अगस्त महीने के पहले दिन से ही मानसून राजस्थान पर मेहरबान हो चुके हैं जिसके चलते पूरे राज्य में झमाझम बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर में बुधवार देर रात से जारी बारिश गुरूवार को भी जारी है। हालात ये हैं कि पिंकसिटी में 4 घंटे में सवा पांच इंच पानी बरस चुका है जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। राजधानी के कई इलाकों में जल भराव हो चुका है जिसका जायजा जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ले रहे हैं। जिला कलेक्टर ने जयपुर एयरपोर्ट, मालवीय नगर और विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल एरिया में निरीक्षण करने के साथ ही अधिकारियों को जल भराव वाले क्षेत्रों के राहत कार्य करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जयपुर में हुई भारी बारिश की वजह से जिला प्रशासन व बिजली विभाग की पोल खुल चुकी है। शहर के बड़े इलाकों में सुबह 3.30 बजे से ही बिजली गुल है जिससें जनता को खासी परेशानी हो रही है। जयपुर में प्रातः 5:30 बजे एयरपोर्ट पर 133 मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग केंद्र की सूचना के अनुसार राजधानी में रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर अभी जारी रहने की संभावना है। तेज बारिश से शहर के परकोटे समेत अनेक इलाकों में सुबह 8 बजे तक भी पानी भरा रहा। इस कारण नित्यकर्म करने के अलावा स्कूल कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स व शिक्षकों को ओर ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को बड़ी परेशानी हुई।
यह भी पढ़ें : राजस्थान में भी हो चुकी है केरल जैसी घटना, एक ही झटके में 70 फुट नीचे धंस गई जमीन
भगवान शिव के प्रिय सावन माह में मंदिरों में जाकर पूजा अर्चना करने वाले व आराध्य देव गोविंददेवजी मन्दिर में आने वाले नियमित भक्तों का सूनापन नज़र आया। गोविंद मन्दिर में मंगला आरती में लगभग 50 से 70 भक्त ही दिखाई दिए। वही, भोलेनाथ के मंदिरों में बहुत कम भक्तों की आवाजाही रही।
शहर के निचले इलाकों में भरे पानी से कच्ची बस्ती के लोग भारी परेशानी में रहे। जिले के जामडोली आगरा रोड़ में अचानक सड़क पर गड्ढा हुआ जिसें स्कूली बच्चों से भरी बस और पिकअप गड्ढे में जा गिरी जिन्हें क्रेन से निकाला गया। खबर है कि शहर के त्रिवेणी नगर में मकान गिर गया है वहीं, जयसिंहपुरा खोर में दो मंजिला मकान गिरने की खबर है। दूसरी तरफ, वहीं विश्वकर्मा इलाके में लोगों घरों के बेसमेंट में पानी भर गया और वहां पर 3 लोगों की मौत खबर की खबर है।
जयपुर के दुर्गापुरा इलाके में स्थित जैन मंदिर में पानी भर गया जिसें मोटर चलाकर बाहर निकाला गया। वहीं, ढहर के बालाजी और सीकर रोड़ पर भी बारिश से हालात खराब हो चुके हैं। जयपुर के फुलेरा में बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…