जयपुर। प्रदेश में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला और हाड़ौती के बारां जिले में जोरदार बारिश का दौर शुरू हुआ है। बूंदी जिले में भी हल्की बारिश हुई। कोटा में बादल छाए हुए हैं। उधर, मौसम विभाग के अनुसार आज बंगाल की खाड़ी, उड़ीसा व आंध्रप्रदेश तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इसके आगामी 24 घंटे में छत्तीसगढ़ की ओर बढऩे की सम्भावना है।
मंगलवार को दोपहर बाद भरतपुर, कोटा सम्भाग के कुछ भागों में तथा 6 सितम्बर को कोटा, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व उदयपुर सम्भाग के जिलों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर व अजमेर सम्भाग के कुछ भागों में बारिश की गतिविधियां 7 व 8 सितम्बर तक जारी रहने की संभावना जताई गई है।
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर सम्भाग में आगामी दो-तीन दिन मौसम साफ रहेगा तथा 7 से 9 सितम्बर को छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की सम्भावना है।