Hemaram Chaudhary controversial statement:लोकसभा चुनावों में नेताओं के बयान हमेशा विवादित भरे होते है और जब इसका विरोध होता है तो वह माफी मांग लेते है। ऐसा ही राजस्थान में कांग्रेस के पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी के विवादित बयान के बाद देखने को मिल रहा है। चौधरी ने चुनावी सभा के दौरान कहा कि जैन और राजपूत समाज की महिलाओं को सड़कों पर ला दिया और इसके बाद उन्होंने माफी मांग ली।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar: फलोदी सट्टा बाजार में BJP के मिशन-25 के फ्लॉप होने का दावा, जानें इसकी वजह!
हेमाराम चौधरी ने माफी मांगते हुए कहा ‘लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान मेरी ओर से जाति, व्यक्ति, समाज या समुदाय के बारे में गलत टिप्पणी करने का कोई इरादा नहीं था, फिर भी मैंने ऐसी टिप्पणियां की, जिससे जैन और राजपूत समाज को ठेस पहुंची है तो वह इसके लिए माफी चाहता हूं और भविष्य में ऐसी गलती नहीं करूंगा।
कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम के प्रचार के लिए बायतु और गुड़ामालानी की सभाओं में पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी ने राजपूत और जैन समाज पर गलत टिप्पणियां की थी। जिसके बाद दोनों समाज में रोष देखा गया और जब सोशल मीडिया पर इन विवादित टिप्पणियों का विरोध होने लगा तो चौधरी ने माफी मांग ली।
यह भी पढ़ें: Phalodi Satta Bazar Bhav 31 March 2024: एक सीट के कारण बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन, जानें इसका पूरा गणित
हेमाराम चौधरी ने कहा था कि ‘राजस्थान के पूर्व गृहमंत्री मथुरादास माथुर ने लोगों से कहा था कि कांग्रेस ने क्या किया ? तब गृहमंत्री ने कहा था कि कांग्रेस ने जो महलों में रहने वाली महारानियां को सड़क पर लोगों के सामने लाकर हाथ जुड़वा दिए। जयपुर और जोधपुर की महारानियों ने लोकसभा चुनाव लड़ा तो हाथ जुड़वाने के काम किया तो किसने किया, कांग्रेस ने किया है। इसके बाद जैन समाज पर टिप्पणी करते हुए कहा जैन समाज के लोग लड़कियां बाहर से लाते हैं जो कुछ समय ही रहती है, लेकिन वो दुल्हन रविंद्र सिंह भाटी की तरह महज 8 दिन ही घर में रहती है, फिर भाग जाती है.’ दोनों बयान के बाद सोशल मीडिया पर चौधरी को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…