BJP MLA Nauksham Chaudhary: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के रण में भाजपा ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है। अब भाजपा ही राजस्थान में सरकार बनाने वाली है। कामां विधानसभा सीट से जीतने वाली 'नौक्षम चौधरी' इन चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की इकलौती मुस्लिम उम्मीदवार (BJP Only Muslim Candidate in Rajasthan Election) थी। विदेशी परिवेश में पढ़ी-लिखी 'नौक्षम चौधरी' ने ट्रिपल MA किया है। नौक्षम की मां हरियाणा कैडर में आईएएस व पिता रिटायर्ड जज हैं। नौक्षम ने छात्र राजनीति से अपने करियर की शुरुआत (Nauksham Chaudhary Political Career) की थी।
इटली और ब्रिटेन में रही नौक्षम
दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में छात्रसंघ नेता रहीं Nauksham Chaudhary तीन साल तक इटली और ब्रिटेन में रहीं। राजस्थान के भरतपुर इलाके में कामां विधानसभा क्षेत्र से चुनी गई भाजपा कैंडिडेट Nauksham Chaudhary खुद को RSS की विचारधारा से प्रभावित बताती है। वह कहती है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) प्रतिबद्धता, संगठन और गंभीरता पर जोर देता है। उन्होंने इसी कारण भाजपा ज्वाइन की थी।
यह भी पढ़े: कौन है 'नौक्षम चौधरी'? एक करोड़ ठुकरा कर ऐसे जीता 'राजस्थान चुनाव'
राजनीति की 'ब्यूटी क्वीन' है
नौक्षम चौधरी Social Media पर काफी सक्रिय है। उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर कई तस्वीरें मौजूद है, जो बताने के लिए काफी है कि वह राजनीति को लेकर कितनी गंभीर है। इंटरनेट पर उनकी विदेश में रहने के दौरान की भी कई तस्वीरें वायरल है, जो उनकी खूबसूरती और स्टाइलिश अंदाज को प्रेजेंट करती है। करीब 10 भाषाओं को बोलने में सक्षम 'नौक्षम चौधरी' तेजतर्रार राजनेत्री होने के साथ-साथ स्टाइलिश लुक्स में किसी अभिनेत्री से कम नहीं हैं।