रींगस। राजस्थान में नए जिले बनते ही जनता सहित नेताओं के मन में अपने क्षेत्र के किसी ओर जिले में जाने की चिंता बढ़ गई है। एक साथ 19 नए जिले बनने से जैसे प्रदेश में भूकंप ही आ गया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐसे स्थानों पर भी नए जिले बनाने की घोषणा की है जहां उनकी पार्टी कमजोर है।
इसी के चलते सीकर के रींगस कस्बे में सभी पार्टियों का राजनीतिक खेल शुरु हो गया है। जिन स्थानों पर बीजेपी की सरकार है वो सिर्फ इसलिए हंगामा कर रहे है कि उनका क्षेत्र किसी ओर जिले में नहीं चला जाए। पूर्व चिकित्सा राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी इसलिए धरना प्रदर्शन शुरु कर दिया है कि रींगस तहसील को या फिर पूरे विधानसभा क्षेत्र खंडेला को सीकर जिले में रखा जाए उन्हें नए बनाए गए जिले नीमकाथाना में शामिल नहीं किया जाए।
विडियो देखें- रींगस में धरना प्रदर्शन
इसी के साथ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुभाष मिल भी तहसील घेराव के लिए मैदान में आ गए हैं। रींगस तहसील के बाहर दोनों पार्टी के नेता नारेबाजी कर रहे है। इस दौरान भारतीय जनता पार्टी हो या विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे सुभाष मील या फिर स्वयं किसान आयोग के अध्यक्ष खंडेला विधायक महादेव सिंह खंडेला सभी अपना-अपना पक्ष रख रहे है।