जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिपुर की घटना को लेकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा। सीएम गहलोत ने कहा मणिपुर में महिलओं के अपमान के कारण आज पूरे देश की विश्व में आलोचना हुई हैं। सीएम गहलोत ने कहा घटना को 77 दिन हो गए लेकिन पीएम मोदी ने एक शब्द नहीं कहा हैं। सीएम गहलोत ने मणिपुर घटना पर अफसोस जताते हुए कहा आज मणिपुर जल रहा हैं, लेकिन पीएम मोदी मौन साधे हुए हैं। पीएम मीदी एक शब्द नहीं बोल पा रहे हैं।
सीएम अशोक गहलोत ने कहा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद पीएम ने अपना बयान दिया हैं। अगर किसी राज्य में आग लगी हैं और आग भी भयानक हैं फिर भी कुछ नहीं कर रहे। पीएम मोदी बस मौन रहे सुप्रीम कोर्ट के निर्देश मिलते ही पीएम मोदी ने बयान दिया हैं। सीएम गहलोत ने कहा पीएम मोदी ने राजस्थान के स्वाभीमान को चोट पहुंचाई हैं। गहलोत ने कहा पीएम मोदी कहते हैं मणिपुर, छत्तीसगढ़ और राजस्थान कें सीएम कानून व्यवस्था पर ध्यान दे तो कहां मणिपुर और कहां राजस्थान। मणिपुर में क्या नहीं हो रहा ।
पीएम मोदी के शर्मसार वाले बयान पर तंज कसते हुए सीएम गहलोत ने कहा आज देश की 140 करोड़ जनता शर्मसार नहीं हैं देश की जनता दुखी हैं। गहलोत ने कहा पीएम मोदी की लापरवाही के कारण जनता दुखी हैं। गृहमंत्री एक बार मणिपुर जाकर आते हैं और बस इतिश्री कर दी जाती हैं। पीएम मोदी ने औपचारिकता करके अपनी बात को खत्म कर दिया। पीएम मोदी को बैठक करनी चाहिए थी। सीएम ने कहा यदि मणिपुर में कांग्रेस सरकार होती तो अब तब पीएम मोदी कई बयान दे चुके होते। गहलोत ने कहा यदि हमारी सरकार आएगी तो सोशल सिक्योरिटी की थीम को आगे बढ़ाएंगी। गहलोत ने कहा कर्ज हर सरकार पर हैं, लेकिन हमारे पैरामीटर शानदार हैं।