Hindu Aakrosh Rally Jaipur: पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ दुनियाभर में हिंदू समाज एकजुट नजर आ रहा है। भारत समेत दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे हिंदू समाज के लोग एकत्रित होकर अपना विरोध प्रकट कर रहे है। इसी कड़ी में राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज बुधवार 14 अगस्त 2024 को जन आक्रोश रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में हिंदू समाज के अलग-अलग जाति-धर्म के लोग शामिल हुए।
इस रैली के माध्यम से सर्व समाज के हिंदुओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई घटनाओं (Against Hindus in Bangladesh) पर रोष व्यक्त किया। इस रैली का आयोजन सर्व हिन्दू समाज की तरफ से जयपुर की चार दीवारी में किया गया। रैली की शुरुआत बुधवार सुबह 11 बजे न्यू गेट रामलीला मैदान पर किया गया। इसके बाद यह रैली सांगानेरी गेट, जौहरी बाजार, बड़ी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता होते हुए वापस न्यू गेट रामलीला मैदान पहुंची।
— बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में 14 अगस्त को हिंदू आक्रोश रैली
आक्रोश रैली को मिला साधु संतों का साथ
(Saints Support Hindu Aakrosh Rally)
‘हिंदू आक्रोश रैली’ में सर्वसमाज के हिंदु शामिल हुए। रैली को हिंदू धर्म के साधु-संतों का भी सहयोग प्राप्त हुआ। रैली में बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हुए अत्याचारों के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया गया। साथ ही भारत सरकार से पीड़ित हिंदुओं की रक्षा के लिए जरुरी कदम उठाने की मांग की गई।