Hindu Mela Dashara Maidan Jaipur: भारत में धर्म और राष्ट्र के सामाजिक जीवन में रचा बसा है। इस देश को छोड़ सनातन धर्म के लिए कोई देश नहीं है। इस सशक्त राष्ट्र के बिना कहीं कोई सुरक्षित नहीं है। इसलिए भारत राष्ट्र को सम्मान मिलना चाहिए। यही नहीं राष्ट्र सेवा करने वालों का भी सम्मान होना चाहिए। यह संदेश दिया गया हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन की ओर से आयोजित सेवा मेले में। प्रदेश सचिव सोमकांत शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर परमवीर वंदन कार्यक्रम के माध्यम से शहीद हुए परमवीर चक्र विजेताओं और जवानों का वंदन कर राष्ट्रभक्ति का भाव जागृत किया गया।
कार्यक्रम के अंतिम दिन की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई। मुख्य अतिथि के रूप में परमवीर चक्र विजेता योगेंद्र यादव रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व सर कार्यवाह भैया जी जोशी और विशिष्ट अतिथि पंडित रविशंकर मेहता, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर रहे। जहां शहीद हुए परमवीर चक्र विजेताओं को पुष्पांजलि अर्पित की गई। देशभक्ति गीतों पर हुई प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में जान भर दी।
यह भी पढ़ें: CM योगी पर भड़के सचिन पायलट, अनुच्छेद 370 पर कही ये बात
रावण में थे सात संस्कार
पंडित विजय शंकर मेहता ने कहा कि रावण में प्रतिकूल सात संकल्प थे। भगवान हनुमान ने लंका जलाकर रावण को यह बताया कि धरती राम और राम भक्तों की है। यहां रावण के नहीं राम के संकल्प पूरे होंगे। परमवीर चक्र विजेता कैप्टन योगेंद्र यादव ने कहा कि हम में से कोई भी बॉर्डर पर शहीद होते हुए उन जवानों के नाम नहीं जानता। वे हर दिन दुश्मन से मुठभेड़ करते हैं। हम सिर्फ उनसे घिरे हैं जो दिन—रात हमें दिखते हैं, हमारे रिश्तेदार जानकार आदि। लेकिन स्कूल में पढ़ते बच्चे, ऑफिस में काम करते, व्यवसाय करते लोग हमें सैनिकों की बदौलत ही दिखते हैं। वे 50—55 डिग्री टेंपरेचर हो या माइनस टेंपरेचर देश की रक्षा करते हैं।
यह भी पढ़ें: पाराशर धाम बाबा आदित्य कृष्ण की अब छत्तीसगढ़ में धूम, लोगों का निकालते हैं पर्चा
देशभक्ति की भावना जगाएं
भैया जी जोशी ने कार्यक्रम में कहा कि सफलता पाने के लिए परिवार में देशभक्ति की भावना जगाएं। हम पैसा तो बहुत कमाते हैं पर राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्य को नहीं निभाते। हमें बच्चों में देशभक्ति के भाव जगाने चाहिए। कार्यक्रम में हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन के राष्ट्रीय संयोजक गुणवंत सिंह कोठारी, चेयरपर्सन किशोर रुंगटा, वाइस चेयरपर्सन एम एल स्वर्णकार, अध्यक्ष सुभाष बापना, कोषाध्यक्ष दिनेश पितलिया, कार्यक्रम संयोजक डॉ राकेश दाधीच, सहसंयोजक डॉ शिवम अग्रवाल, डॉ भुवनेश तिवारी, जितेंद्र जोशी मौजूद रहे। हिंदू सेवा मेले की समाप्ति तक प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोगों ने मेले का आनंद लिया। अंत में विभिन्न छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई एवं हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा फाउंडेशन द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।