अब जयपुर में इंटरनेशनल लैवल के सेमिनार करवाना हुआ आसान, खुला हाईटेक आईआईसी
राजस्थान में नये इंटरनेशनल सेंटर (आरआईसी) का उद्घाटन हुआ। इसके साथ ही अब जयपुर में अब नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के सेमिनार के लिए सीतापुरा नहीं जाना होगा। इस सेंटर को बनवाने का उद्देश्य भी यही था कि नेशनल इंटरनेशनल लेवल के सेमिनार, वर्कशॉप, मीटिंग सहित अन्य कार्यों के लिए सही जगह उपलब्ध हो। अभी तक जयपुर में बड़े स्तर का सेमिनार करने के लिए सीतापुरा स्थित जेईसीसी ही जाना पड़ता था। अब आरआईसी में भी बड़े स्तर के सेमिनार कराए जा सकेंगे।
यहां 1700 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता केे 5 से ज्यादा सेमिनार हॉल बने हुए हैं। इसके साथ एक बड़ा रेस्टोरेंट, लाइब्रेरी और 240 कारों की क्षमता रखने वाली पार्किंग भी है। राजस्थान को देश का नंबर वन राज्य बनाने के विजन की गहलोत पहले ही घोषणा कर चुके हैं। जिसमें 2030 तक राज्य को नंबर एक पर लेजाने की बात है।
2013 में रखी नींव 23 में पूरा
ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक इस सेंटर की नींव अपने पिछले कार्यकाल में गहलोत ने 2013 अप्रैल में रखी थी। सरकार बदलने से प्रोजेक्ट का काम धीमा तो पड़ा, जो दोबारा सत्ता में आने के बाद फिर से शुरू करवाया। यह काम इस महीने पूरा हुआ।
140 करोड़ रुपए में बना
झालाना में 7.44 हेक्टेयर जमीन में बने आरआईसी सेंटर को दो फेज में बनाया गया है। पहले फेज में 5 मंजिला बेसमेंट पार्किंग, अण्डरग्राउण्ड फ्लोर, ग्राउण्ड फ्लोर, फर्स्ट फ्लोर और सेकेंड फ्लोर बना। स्ट्रक्चर के निमार्ण के बाद 2021 से इसकी फिनिशिंग का काम सेकेंड फेज में हुआ। जिसमें जेडीए ने करीब 140 करोड़ रुपए का खर्च किया।
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…