Alwar News : रैणी। अलवर उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत माचाड़ी स्थित कोठारी का बास में नेशनल हाईवे सड़क किनारे अज्ञात कारणों से एक झोपड़ी में आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर झोपड़ी में रखा घरेलू सामान सहित लगभग 20 हजार रुपये की नकदी जलकर राख हो गई। मुन्नी देवी ने बताया कि सुबह करीब 3-4 बजे उनकी झोपड़ी में आग लग गई। उस समय वे सभी लोग झोपड़ी के बाहर सो रहे थे।
यह खबर भी पढ़ें:-बीजेपी नेता ने Hanuman Beniwal को दिया ‘अमर बकरे’ की उपाधि
घरेलू सामान सहित 20 हजार जलकर राख
आग की लपटों की तपन से जब उनकी आंख खुली, तो आग देखकर वे सभी लोग चिल्ला उठे। उन्होंने बताया कि उनकी पुत्रवधु गर्भवती है और उसकी डिलीवरी के लिए करीब 20 हजार रुपये रखे हुए थे, जो आग में जल गए। परिवार की आर्थिक स्थिति पहले से ही बहुत कमजोर है। घनश्याम नायक ने बताया कि सुबह आग की लपटें देखकर बस्ती के आस-पास के लोग एकत्रित हो गए और पास के पोखर से पानी लाकर आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था। परिजनों का आग के कारण हुए नुकसान के कारण रो-रोकर बुरा हाल है।
पीड़ित परिवार ने प्रशासन से सहायता की मांग
हल्का पटवारी मोहित कुमार ने बताया कि जैसे ही उन्हें सूचना मिली, वो तुरंत मौके पर पहुंचे और पाया कि घनश्याम नायक की कच्ची झोपड़ी में सुबह करीब 3-4 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई थी। उन्होंने मौके का मुआयना कर लिया है और रिपोर्ट तैयार कर भेज दी जाएगी। साथ ही पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा। पीड़ित ने प्रशासन से सहायता की मांग की है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।