पुरस्कार और सम्मानों से लदकद हुआ मंडल, 4 वर्षों में हासिल किए 27 प्रतिष्ठित पुरस्कार
द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने आयुक्त सहित मंडल द्वारा निर्मित कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी, चैपाटी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना को दिए राजस्थान लीडरशिप अवार्ड-2023
द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने राजस्थान हाउसिंग बोर्ड के आयुक्त पवन अरोड़ा को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड के साथ मंडल द्वारा निर्मित कोचिंग हब, एआईएस रेजिडेंसी, जयपुर चैपाटी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना के लिए 4 पुरस्कारों से सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन जयपुर के एक 5 सितारा होटल में हुआ। जहां अरोड़ा को व्यक्तिगत पुरस्कारों की श्रेणी में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर मुख्य अभियंता प्रथम केसी मीणा, अतिरिक्त मुख्य अभियंता अमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
द एशिया एचआरडी कांग्रेस ने कोचिंग हब को इनोवेटिव प्रोजेक्ट ऑफ द ईयर, एआईएस रेजिडेंसी को बेस्ट इनोवेशन इन प्रोडक्ट डिजाइन, मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बन रहे फ्लैट्स को डवलपर ऑफ द ईयर (एफोर्डिंग हाउसिंग ) और जयपुर चैपाटी को डवलपर ऑफ द ईयर (रिटेल) की श्रेणी में शामिल कर सम्मानित किया गया।
श्रेय मंडल की टीम को
आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि लीडरशिप के साथ टीम का मजबूत होना भी बहुत जरूरी है। मंडल के अधिकारियों और कार्मिकों की टीम ने पिछले 4 वर्षों में वह कर दिखाया जो पिछले कई दशकों में संभव नहीं हो पाया। मंडल के खाते में लगातार सम्मान और पुरस्कारों का आना मंडल की आमजन के प्रति प्रतिबद्धता व मेहनत को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि पुरस्कारों का यह सिलसिला लगातार चलता रहेगा।
मंडल के प्रोजेक्ट्स की हुई सराहना
जयपुर चैपाटी, एआईएस रेजीडेंसी और मुख्यमंत्री जन आवास योजना इससे पहले भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित रह चुके हैं। प्रताप नगर और मानसरोवर में स्थापित चैपाटी के लजीज व्यंजनों के शहरवासी दीवाने हैं। चैपाटियों के शुरुआती 5 महीनों में अधिकतम फुटफाॅल के लिए तो दो अंतरराष्ट्रीय अवार्ड भी मिल चुके हैं।
प्रताप नगर में बना कोचिंग हब देश का पहला ऐसा संस्थान है, जहां अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त भवन में निजी कोचिंगें एक साथ संचालित होने को हैं। मुख्यमंत्री जन आवास योजना के तहत बने आवास भी गुणवत्ता और सुविधाओं के मामले में हर स्तर पर खरे उतरते हैं। इसके अलावा ऑल इंडिया सर्विस रेजिडेंसी देश की एकमात्र अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त रेजिडेंसी है, जिसे कई बार राष्ट्रीय स्तर पर सराहा जा चुका है।
पुरस्कारों का आंकड़ा दो दर्जन के पार
गौरतलब है कि आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा की अगुवाई में पिछले चार वर्षों में मण्डल को कुल 27 अवार्ड मिल चुके हैं। इनमें मकान विक्रय में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्डस, स्कॉच अवार्ड-2021, अवार्ड ऑफ एक्सीलेन्सी, नेशनल रियल एस्टेट डवलपमेंट काउंसिल सम्मान, नेशनल हाउसिंग अवार्ड, आई. बी. सी और स्टार ऑफ गवर्नेस गोल्ड अवार्ड और नरेडको द्वारा दिए रियल एस्टेट कॉन्क्लेव, ओएमजी-बुक ऑफ रिकार्डस जैसे प्रतिष्ठित अवार्ड शामिल हैं।
आयुक्त ने किया महिला उद्यमियों का किया सम्मान
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन अरोड़ा ने समारोह के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला उद्यमियों को भी सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…