IAS Tina Dabi : जयपुर। राजस्थान की टॉप चर्चित आईएएस टीना डाबी एक बार फिर कलेक्टर बन गई है। भजनलाल सरकार ने टीना डाबी (IAS Tina Dabi) बाड़मेर की जिला कलेक्टर लगाया है। 5 सितंबर देर जारी की गई आईएएस ट्रांसफर लिस्ट में टीना डाबी को राजस्थान के सरहदी जिले बाड़मेर की जिला कलेक्टर बनाया गया है।
इससे पहले टीना डाबी राजस्थान के सबसे बड़े जिले जैसलमेर की जिला कलेक्टर रह चुकी हैं। अब टीना डाबी को राजस्थान के दूसरे बड़े जिले बाड़मेर की जिला कलेक्टर लगाया है। इन दोनों ही जिलों की सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने की देवराज के परिजनों से मुलाकात, पिता को दिया 8 लाख रुपए का चेक
जैसलमेर जिला कलेक्टर रहते हुए टीना डाबी ने खुद अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर राज्य सरकार को पत्र लिखा था कि राजधानी जयपुर में नॉन फील्ड पोस्टिंग दी जाए। उनकी अर्जी स्वीकार की गर्ठ और उसके बाद उन्होंने बेटे को जन्म दिया। मैटरनिटी लिव पर गई टीना डाबी की वापसी हुई तो अब सरकार ने उन्हें ECS आयुक्त के पद पर पोस्टिंग दी थी। अब मां बनने के बाद उन्हें फिर से कलेक्टर बनाया गया है।
सरहदी जिला बाड़मेर राजस्थान का दूसरा सबसे बड़ा जिला है। इससे पहले टीना डाबी सबसे जिले जैसलमेर की जिला कलेक्टर रह चुकी हैं। जैसलमेर में टीना डाबी के कार्यकाल में किए गए कामों को लोग आज भी याद करते हैं। उनके कार्यकाल में पाकिस्तान विस्थापित परिवारों के लिए पुनर्वास के प्रयास किए। उनके प्रयास रंग लाए और बेघर हुए पाक विस्थापित परिवारों को घर मिल गए।
यह खबर भी पढ़ें:-कन्हैयालाल हत्याकांड पर फिर गरमाई सियासत, राजेंद्र राठौड़ और गहलोत में छिड़ी जुबानी जंग
सैंकड़ों गरीब परिवारों ने टीना डाबी की इस बड़ी पहल की सराहना की। खासतौर पर महिलाओं ने टीना डाबी को भरपूर आभार जताया और उन्हें खूब आशीर्वाद दिया। ऐसे में अब टीना डाबी के बाड़मेर की जिला कलेक्टर बनने पर लोग खुश हैं। जिले के लोगों को भी टीना डाबी के कार्यकाल में अच्छे कार्यों की उम्मीदे हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…