Kirodi Lal Meena News : दौसा। राजस्थान में विधानसभा उपचुनाव के बीच प्रदेश की सियासत में घमासान मचा है। इसी बीच कई ऐसी सीट है जहां पर बड़ें-बडें नेताओं की इज्जत दांव पर लगी है, जिसमें एक सीट है दौसा विधानसभा सीट, जहां से भाजपा के दिग्गज नेता किरोड़ी लाल मीणा के भाई जमगमोहन मीणा मैदान में है। यहां पर किरोड़ी लाल मीणा की इज्जत दांव पर लगी है। लेकिन इसी बीच अब किरोड़ी लाल मीणा ने अपने साथ-साथ भजनलाल शर्मा की साख पर सवाल कर दिया है। दौसा हारे तो किरोड़ी लाल मीणा के साथ ही सीएम की छवी पर भी प्रश्नचिन्ह लगेगा।
भाई के चुनाव प्रचार में जुटे किरोड़ी
दरअसल राजस्थान विधानसभा उपचुनाव में दौसा सीट जीतने के लिए किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) के साथ ही भाजपा ने भी पूरा जोर लगा ऱखा है। डॉ किरोडी लाल मीणा अपने छोटे भाई जगमोहन मीणा को जिताने के लिए खुद गांव-गांव घूम रहे हैं, और लोगों से वोट मांग रहे हैं। इसी बीच उन्होंने दौसा के भंडाना गांव में जनता के बीच जाकर कहा कि मैं आपसे भीख मांगने आया हूं। आपका वोट भाजपा को जाना चाहिए, ताकि पांचों विधानसभा सीटों पर भाजपा का परचम लहरा सके। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि राजस्थान और दिल्ली में भाजपा की सरकार है। अगर यहां से भाजपा का उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधायक बनता है तो किसी का भी कोई काम नहीं रुकेगा।
यह भी पढ़ें : Dausa by-election : बीजेपी नेता ने सचिन पायलट को बनाया निशाना, कहा-कांग्रेस को बता दी झूठी पार्टी
किरोड़ी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
इस दौरान किरोड़ी लाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा है, उन्होंने कहा, ‘लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी अफवाह फैलाई जा रही है, लेकिन अबकी बार आपको इन अफवाहों पर ध्यान नहीं देना है। इसी साथ ही किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा विधानसभा चुनाव को अपने साथ-साथ भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा का भी सवाल बता दिया है। उन्होंने कहा कि यह किरोड़ी लाल की बजाय भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा की सीट है। अगर कोई गड़बड़ होती है तो मेरी छवि पर प्रश्नचिन्ह लगेगा ही, लेकिन बिना बात सीएम की छवि पर भी फर्क पड़ेगा। मैं आपको बता दूं कि अभी बीजेपी की हवा चली है, आने वाले दो-तीन दिनों बीजेपी की आंधी चलेगी, मतदान वाले दिन तक बीजेपी की सुनामी चलने लगेगी।’
यह सीट भाजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा का सवाल कैसे बन गया है। दरअसल उपचुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने एक बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि, ‘यह उपचुनाव सीएम भजनलाल शर्मा और उनकी जोड़ी के लिए लिटमस टेस्ट है, मुख्यमंत्री के माइक्रो मैनेजमेंट के ज़रिये हम सभी सातों सीट जीतने जा रहे हैं। सत्ता संगठन का बेहतर तालमेल और राज्य सरकार के 10 महीनों के काम काज के आधार पर हम जनता के बीच जा रहे हैं। ऐसे में अब इस उपचुनाव को भजनलाल शर्मा की प्रतिष्ठा के दौर पर भी देखा जाने लगा है। सीएम का एक साल के काम का हिसाब उपचुनाव में हो सकता है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।