राजस्थान में बूंदी जिले के उप वन सरंक्षक को अशोक गहलोत के मंत्री अशोक चांदना से जान का खतरा है। आईएफएस डॉ. टी मोहनराज ने इस डर से एसपी को पत्र लिखा और कहा कि मुझे जान का खतरा है इसलिए पुलिस सुरक्षा देने का कष्ट करें। 28 मार्च को मुझे बाहरी राज्य का बताकर गाली-गलौच की और जान से मारने की धमकी भी दी गई।
बता दें कि खेल मंत्री अशोक चांदना ने अधिकारियों की एक बैठक में उप वन सरंक्षक डॉ. मोहनराज को बुरी तरह डांट लगाई। इतना ही नहीं आईएफएस को बाहरी राज्य का बताकर गाली-गलौच भी करने लगे। सोशल मीडिया पर एक विडियो वायरल हुआ जिसमें अशोक चांदना फॉरेस्ट अधिकारी को धमकी देते नजर आ रहे हैं। उसमें वो कह रहे है कि जिस दिन मौका मिल गया उस दिन ही जान निकाल दूंगा। इस घटना के बाद वन विभाग के सभी कर्मचारियों में आक्रोश है।
Top 10 – जुड़े देश-विदेश के रोजाना अपडेट्स के लिए
बैठक के दौरान बरस पड़े चांदना
बूंदी में मंगलवार को अशोक चांदना एक दिवसीय दौरे पर थे। उसी दिन उन्होनें कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की मीटिंग ली थी। बैठक के दौरान विधानसभा क्षेत्र हिंडौली नैनवां में चल रहे विकास कार्यो की प्रगति के बारे में चर्चा की जा रही थी। बैठक में यह बात सामने आई कि वन विभाग सार्वजनिक निर्माण विभाग और जलदाय विभाग के कार्यों में अवरोध पैदा कर रहा है। इसी बात को लेकर चांदना भड़क उठे और फॉरेस्ट अधिकारी पर कई आरोप लगा दिए।
शनिवार को करें इन 5 में से कोई भी एक उपाय, शनि देव तुरंत कर देंगे मालामाल
अहसान फरामोश हो
चांदना मीटिंग में इतना कहकर ही नहीं रूके। आग बबूला होकर वन विभाग के अधिकारियों पर बरस गए। उन्होनें कहा आप अहसान फरामोश हो। आग के ढेर पर बैठकर खतरनाक खेल रहे हो। साथ ही यह भी कहा कि मैं हिंडौली नैनवां क्षेत्र में विकास कार्य गति नहीं पकड़ने के कारण पिछले 8 माह से खून के आंसू रो रहा हूं। समय आने पर इन 8 माह के जहर के घूंट का हिसाब लूंगा।