पत्रकारों की विभिन्न मांगो और उनकी सुरक्षा को लेकर आईएफडब्ल्यूजे ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। आईएफडब्ल्यूजे के सवाईमाधोपुर जिला सचिव राजेश गोयल ने बताया कि आई एफ डब्ल्यू जे के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के निर्देशन में प्रदेश के पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं खासकर प्रदेश में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर पूरे प्रदेश में उपखण्ड एवं जिला स्तर पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जा रहे है।
संगठन के जिला सचिव राजेश गोयल ने बताया कि इसी कड़ी में जिले के उपखंड गंगापुर सिटी, बामनवास, चौथ का बरवाड़ा में पहले ही ज्ञापन दिए जा चुके है। जबकि जिला मुख्यालय पर गुरुवार 6 जुलाई को जिला कलेक्टर सुरेश ओला को मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि राजस्थान में पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू किया जाए और अन्य मांगों को भी जल्दी पूरा करे। गौरतलब है कि प्रदेश में आए दिन कवरेज के दौरान पत्रकारों के साथ अभद्रता और अनावश्यक रूप से हमले होने की खबरें सामने आ रही हैं।
आईएफडब्ल्यू जे संगठन ने पूर्व में भी पत्रकारों से जुड़े हुए प्रकरणों को लेकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को विगत साढ़े 4 सालों में 68 बार ज्ञापन और मांग पत्र सौंपे जा चुके हैं। यह मांग, पत्रकारों की ओर से पिछले 4 वर्ष से लगातार उठाई जा रही है।
इस बैनर तले पत्रकारों की मुख्य रूप से मांग है कि पत्रकार सुरक्षा कानून, अधीस्वीकरण प्रणाली के सरलीकरण, संगठन को कार्यालय के लिए स्थान और पत्रकारों को जिला एवं उपखंड स्तर पर भूखण्ड आवंटन करने, वरिष्ठ पत्रकार सम्मान राशि योजना, पत्रकार को जीवन पर्यन्त पारिवारिक पेंशन योजना में बदलने की भी मांग की गई है।