Baran News Rajasthan : जिला कलेक्टर व कोतवाली पुलिस अवैध खनन का वीडियो व लाइव लोकेशन व्हाट्सएप करने के बावजूद भी नीद से प्रशासन नहीं जागा है। रात्रि अंधेरे में जिला मुख्यालय से सिर्फ 3 किलोमीटर दूरी पर कलमण्डा तलाव में एलएनटी में जेसीबी मशीन की सहायता से मिट्टी का अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है। राजस्थान सरकार के नियमों की बारां जिले में लगातार धज्जियां उड़ रही है। जिले की चारों सीटों पर भाजपा के विधायक है।
बारां से बड़ी खबर: राजनीति के आगे प्रशासन हुआ बेबस
जिला कलेक्टर व कोतवाली पुलिस अवैध खनन का वीडियो व लाइव लोकेशन व्हाट्सएप करने के बावजूद भी नीद से नहीं जागा प्रशासन .. @BhajanlalBjp @PoliceRajasthan @DcDmBaran @BaranPolice #MorningNewsIndia pic.twitter.com/neZdxPZilq
— MorningNewsIndia (@MorningNewsIndi) May 28, 2024
अवैध खनन करने के आरोप भी भाजपा नेता पर ही लग रहे हैं। खनन माफिया के आगे प्रशासन कमजोर नजर आ रहा है। रात्रि 10:30 बजे जिला कलेक्टर व पुलिस प्रशासन को अवैध खनन की सूचना के बावजूद रात भर खनन माफिया की मशीन व डंपर चलती रही। जिला मुख्यालय पर ही प्रशासन का गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण खनन माफिया के हौसले बुलंद हैं।
रिपोर्टर -हरीश शर्मा।
********************
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। MNI इसकी पुष्टि नहीं करता है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
धर्म विशेष ख़बरों के हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..