Baran News: राजस्थान के बारां जिले में खनन माफियाओं के हौंसले बुलंद है। बेखौफ माफिया लगातार प्रदेश सरकार के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पार्वती नदी में एलएनटी मशीन व जेसीबी की सहायता से पत्थर व बजरी का अवैध खनन जोर-शोर से चल रहा है। जिम्मेदार प्रशासन सबकुछ जानकर भी अनजान बना हुआ है। खनन माफियाओं का खुफिया तंत्र प्रशासन पर भारी पड़ रहा है। खनन विभाग पुलिस प्रशासन इनके आगे बैरंग ही लौट रहे हैं।
खनन माफियाओं ने बजरी का अवैध स्टॉक एक जगह पर किया हुआ है। नदी के समीप पत्थरों को गिट्टी क्रशर पर ले जाया जा रहा है। खनन विभाग पुलिस प्रशासन के आने की खबर माफियाओं को पहले ही लग जाती है और वे सतर्क हो जाते है। ऐसी स्तिथि में अधिकारियों को खाली हाथ ही लौटना पड़ता है।
अवैध खनन रोकने में नाकाम सरकार
कोयला चौकी के कोटडी सुंडा में बजरी का अवैध स्टॉक जमा है। अवैध रूप से पार्वती में से लाए हुए पत्थर आखिर गिट्टी क्रेशर पर किसकी परमिशन से जा रहे हैं? यह सवाल लगातार बना हुआ है। जिले की सभी चारों सीटों पर भाजपा के विधायक हैं, फिर भी प्रदेश सरकार अवैध खनन रोकने में नाकाम हो रहा है।
प्रशासन की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल
राजनीतिक वर्चस्व के कारण खनन माफियाओं के हैं हौसले बुलंद हैं। पूरे जिले में अवैध खनन का बोलबाला हैं। खनन माफियाओं के आगे खनन विभाग व प्रशासन कमजोर नजर आ रहा है। यह मामला सदर थाना क्षेत्र का है, जो पुलिस विभाग व खनन विभाग की कार्य प्रणाली पर प्रश्न चिन्ह खड़े करता है।
रिपोर्टर: हरीश शर्मा
*****************
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
जिलेवार खबरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें।