जयपुर। IMD Rain Alert : मौसम विभाग की तरफ से राजस्थान में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आज 27 जुलाई को राज्य के दौसा, कोटा और सवाई माधोपुर जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि, जयपुर, टोंक, बारां, बूंदी, भरतपुर, धौलपुर, करौली, भीलवाड़ा, झालावाड़ और चित्तौड़गढ़ में हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है। राज्य के कई जिलों में 26 जुलाई शुक्रवार को हल्की से मध्यम बरसात हुई। हालांकि, इसके बावजूद जयपुर, टोंक व अजमेर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले बीसलपुर बांध में पानी कम हो रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी व बांग्लादेश, पश्चिम बंगाल तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बना है। हालांकि, मानसून ट्रफ लाइन अपनी सामान्य स्थिति में है। इस तंत्र की वजह से पूर्वी राजस्थान के कई स्थानों पर आगामी आने वाले एक सप्ताह तक मानसून सक्रिय रहेगा जिस कारण अधिकतर स्थानों पर बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान उदयपुर व कोटा उदयपुर संभाग में कई स्थानों पर भारी व अति भारी बारिश होने की संभावना है। इनके अलावा भरतपुर, जयपुर, अजमेर संभागों में बारिश का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें : नाग पंचमी पर क्यों पिलाते हैं सांप को दूध, आप भी जान लीजिए ये राज
आईएमडी के अनुसार पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ इलाकों में मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है। इन संभागों में 29 से 31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियां बढ़ने से कई स्थानों पर हल्की से मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।
राज्य के टोंक जिले में इस बार 346.46mm बारिश हुई है परंतु, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ और भीलवाड़ा के साथ ही अजमेर क्षेत्र से बीसपुर बांध में पानी की आवक नहीं हुई है। त्रिवेणी और डाई नदियों से अब तक पानी की आवक नहीं हुई है जो चिंता का विषय है। बीसपुर बांध में अब 310.19 आरएल मीटर पानी ही बचा है, जोकि इसकी भराव क्षमता का 29.26% है। ऐसे में अब इसके कैचमेंट एरिया में मॉनसून की बारिश पर उम्मीदें टिकी है। इस बांध के बीच में मौजूद टापू अब नजर आने लगे हैं। हालात ये हो चुके हैं बीसलपुर बांध में 5 सेंटीमीटर पानी कम हो चुका है। इस बांध से अभी 1000 एमएलडी पानी रोज पेयजल के लिए जयपुर, अजमेर और टोंक को दिया जा रहा है, जिसमें जयपुर को 650 एमएलडी, अजमेर और 300 एमएलडी ओर टोंक को 50 एमएलडी पानी मिल रहा है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…