Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam, 20 February 2024: भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान और देश के मौसम को लेकर नया अपडेट जारी करते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ बनने के कारण पूरे भारत का मौसम गड़बड़ाने वाला है। राज्य और देश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश होने के साथ-साथ ओला वृष्टि भी हो सकती है। जानिए कैसा रहेगा मंगलवार को मौसम का हाल
राजस्थान में ऐसा रहेगा मौसम (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam)
आईएमडी ने कहा है कि 19 से 21 फरवरी के बीच पूरे उत्तरी भारत सहित मध्य भारत के कई राज्यों में हल्की से मध्यम वर्षा होने के आसार बन रहे हैं। कुछ जगहों पर बिजली की गर्जन के साथ मूसलाधार वर्षा हो सकती है। जयपुर, जोधपुर, उदयपुर सहित बड़े शहरों में बादल छाए रहेंगे, कही-कहीं पर बूंदाबांदी या हल्की वर्षा भी संभव है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan 300 Unit Free Bijli स्कीम का खुल गया राज! यह हैं आवेदन का सरल तरीका
जयपुर में खुशनुमा रहेगा मौसम (Jaipur Aaj Ka Mausam)
राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें तो यहां पर मौसम साफ ही रहेगा हालांकि बादल छाए रहेंगे। कुछ जगहों पर हल्की या मध्यम स्तर की बूंदाबांदी भी होने के आसार हैं। दिन का तापमान बढ़ने से सर्दी कम होगी। विभाग के अनुसार सर्दी का मौसम राज्य से जल्द विदा ले सकता है।
देश का मौसम ऐसा रहेगा
देश के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने कुछ जगहों (Rajasthan Ka Aaj Ka Mausam) पर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के अनुसार हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब, पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, झारखंड सहित कई राज्यों में गर्जन के साथ बारिश हो सकती है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तराखंड में विभाग ने रेल अलर्ट जारी करते हुए ओलावृष्टि की चेतावनी दी है।
यह भी पढ़ें: जयपुर सहित कई शहरों में घट गए सोने के भाव, जानिए किस कीमत पर खरीद सकेंगे
हरियाणा & चंडीगढ़ में 20 फरवरी, 2024 को अलग अलग स्थानों में ओलावृष्टि की संभावना है#HaryanaWeather #HailstormAlert #Chandigarh@AAI_Official @DGCAIndia @RailMinIndia@NHAI_Official @moesgoi @DDNewslive@ndmaindia @airnewsalerts @IMD_Chandigarh@cmohry @mlkhattar @StateHaryana pic.twitter.com/qs8SSxy2Tt
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 19, 2024
पंजाब में 19 फरवरी, 2024 को अलग-अलग स्थानों में भारी वर्षा (64.5-115.5 मिमी) होने की संभावना है। pic.twitter.com/Mrjz795FdY
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 19, 2024
जम्मू-कश्मीर – लद्दाख में 19 फरवरी, 2024 को भारी से बहुत भारी वर्षा / बर्फबारी (115.6 – 204.4 मिमी) होने की संभावना है। pic.twitter.com/dSkprytZEg
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 19, 2024
अधिक जानकारी के लिए आप मौसम विभाग का यह वीडियो अपडेट भी देख सकते हैं।