जयपुर। कांग्रेस में मंत्रियों के बीच बयान बाजी लगातार जारी हैं। मंत्रियों की बयान बाजी पर प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने नाराजगी जताई हैं। मंत्रियों की बयानबाजी पर रोक लगाने के लिए प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से कहा हैं। इसके साथ ही रंधावा ने इस पूरे मामले में रिपोर्ट भी ली हैं। रंधावा को यह रिपोर्ट प्रदेश कांग्रस कमेटी के द्वारा सौपी गई हैं। दरअसल हाल ही में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल और खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के बीच तल्खी बढ़ती हुई नजर आई। जिसके बाद प्रभारी रंधावा ने इस पर नाराजगी जताई हैं।
सुखजिंदर सिंह रंधावा ने दोनों मंत्रियों की बयानबाजी को लेकर कहा मंत्रियों की इस तरह बयान बाजी ठीक नहीं हैं। रंधावा ने कहा इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री से बात की गई हैं। सीएम को कहा गया हैं वह अपने मंत्रियों पर कंट्रोल रखें। इस पूरे मामले पर निगरानी हैं। संगठन के स्तर पर पूरा मामला देखा जा रहा हैं।
इस मामले को लेकर प्रभारी रंधावा ने प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बातचीत की गई। इस दौरान रंधावा ने मंत्रियों के मतभेदों को सार्वजनिक मंच पर रखने से बचने के लिए कहा। मंत्री शांति धारीवाल ने अपनी ही पार्टी के तीन मंत्रियों व 6 विधायकों पर जयपुर के विकास को रोकने का जिम्मेदार ठहराया हैं। धारीवाल ने कहा तीन-तीन मंत्री हैं और 6 विधायक हैं उसके बावजूद भी जयपुर के यह हाल हैं। मंत्री धारीवाल के इस बयान पर मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने पलटवार करते हुए भाजपा कार्यकर्ता की तरह व्यवार करने तथा झूठ बोलने वाला नेता बता दिया। दोनों नेताओं की आपसी बयान बाजी के बाद मामला तूल पकड़ने लगा।
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…