धौलपुर। पति अपनी पत्नी को खुश करने के लिए घर पर जाते समय अक्सर बाहर से कुछ लेकर जाते हैं। महिलाएं खाने और शॉपिंग की शौकीन होती है। धौलपुर के एक पति ने यही सोचकर अपनी पत्नी के लिए समोसे खरीद लिए और घर पर जाकर पत्नी को खाने के लिए कहा। लेकिन पत्नी ने गुस्से में समोसे के बजाय जहर खाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से सभी लोग हैरान है।
पत्नी ने गुस्से में समोसे के बजाय खाया जहर
राजस्थान के धौलपुर (dhaolpur) में यह अजीबोगरीब घटना होने से सभी इलाके के सभी लोग सन्न रह गए। दरअसल धौलपुर के कोतवाली थाना इलाके के पुराना शहर स्थित पुरानी सराय मौहल्ला में एक शख्स राजेंद्र 29 अगस्त की शाम घर पर पत्नी के लिए समोसे लेकर गया। उस समय पत्नी लक्ष्मी (30 साल) (dhaolpurwoman) किसी से फोन पर बात कर रही थी। पति ने कहा कि फोन काटकर पहले समोसा खा लो। पति की इस बात पर पत्नी भयंकर गुस्सा हो गई और जहर खा लिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम
करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।
पति से छिपाकर रखती थी मोबाइल
इस मामले की जांच कर रहे एसएचओ कोतवाली रामकिशन यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान सामने आया है कि महिला (लक्ष्मी) अपने पति राजेंद्र से मोबाइल छिपाकर रखती थी। वह कभी भी अपने पति के सामने किसी से फोन पर बात नहीं करती थी लेकिन उस दिन राजेंद्र के अचानक आ जाने से लक्ष्मी का भांडा फूट गया। जब राजेंद्र ने इस बारे में पूछा तो कोई भी जवाब नहीं दिया और जहर खा लिया।
महिला की यह दूसरी शादी
मामले की जांच की जिम्मेदारी तहसीलदार धौलपुर को दी गई है। लक्ष्मी एमपी के ग्वालियर की रहने वाली है। राजेंद्र से लक्ष्मी की करीब पांच साल पहले शादी हुई थी। महिला की ये दूसरी शादी थी और उसकी दस साल की एक बेटी है। पति जहरीला पदार्थ खाने के बाद पत्नी को जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। रेफर के दौरान दूसरे अस्पताल में ले जाते समय रास्ते में महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को जिला अस्पताल में रखवाया और उसके मायकेवालों को सूचना दी।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…