Rajasthan Election: राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होना है। इससे पहले Sri Ganganagar Assembly से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी 'राधेश्याम' का निधन हो गया है। वह 65 वर्ष के थे और जबड़े के कैंसर से पीड़ित थे। पिछले 3 दिनों से राधेश्याम अस्पताल में भर्ती थे।
निर्दलीय प्रत्याशी की मौत
चुनावी माहौल में राधेश्याम की तबियत बिगड़ने से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जिसके बाद मंगलवार (21 नवंबर) की शाम उनका निधन हो गया। वह निर्दलीय मैदान में थे, इस वजह से क्षेत्र के चुनाव पर इसका कोई असर नहीं होगा। यदि वह किसी राष्ट्रीय दल से चुनाव लड़ते तो जरूर कुछ होता।
25 नवंबर को ही होगा मतदान
जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर अंशदीप के अनुसार निर्दलीय प्रत्याशी की मौत होने की स्थिति में चुनाव प्रक्रिया स्थगित करने का प्रावधान नहीं है। इसलिए इस विधानसभा क्षेत्र में मतदान निर्धारित तारीख 25 नवंबर को ही होगा। राधेश्याम से पहले कांग्रेस प्रत्याशी गुरमीत सिंह कुन्नर का निधन हो गया था।
यह भी पढ़े: आपकी बेटी-बहू और समधन हूं मैं! वसुंधरा राजे ने किसे कही यह बात
कांग्रेस प्रत्याशी की हुई थी मौत
गुरमीत सिंह कुन्नर श्रीकरणपुर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी थे। वह किडनी की समस्या से जूझ रहे थे और उनका दिल्ली स्तिथ एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान उनका निधन कुछ दिनों पहले ही हुआ था। एक राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी की मौत के बाद करणपुर विधानसभा मतदान स्थगित है।
199 सीटों पर होगा मतदान
श्रीकरणपुर विधानसभा पर 25 नवम्बर को मतदान नहीं होगा। इसके बाद चुनाव आयोग निर्धारित करेगा और एक नई तारीख पर अलग से चुनाव करवाए जाएंगे। इस वजह से एक बार फिर राजस्थान में सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक साथ मतदान संपन्न नहीं होगा। 2013 और 2018 में भी ऐसा हुआ था।