INDIA Alliance: लोकसभा चुनाव 2024 में अप्रत्याशित परिणामों से इंडिया गठबंधन प्रफुल्लित है। हालांकि केंद्र में सरकार बनाने के लिए उनके पास पर्याप्त सीटों का आंकड़ा मौजूद नहीं हैं। चुनाव परिणाम सामने आने के बाद अगले दिन यानी 5 जून 2024 को विपक्ष की सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के मुख्य घटक दलों की दिल्ली में मीटिंग आयोजित की गई। इस मीटिंग से राजस्थान की क्षेत्रीय पार्टियां RLP और BAP को इग्नोर कर दिया गया।
हनुमान बेनीवाल हुए कांग्रेस से नाराज
इंडिया गठबंधन की मीटिंग में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) और भारतीय आदिवासी पार्टी (बाप) को आमंत्रित न करने पर दोनों दल नाराज हैं। आरएलपी सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने भी कांग्रेस पार्टी से इस मामले में नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि, इंडिया गठबन्धन में उन्हें और उनकी पार्टी को नजरअंदाज किया जा रहा है। लेकिन, इसके बाबजूद उनकी भाजपा के साथ जाने की योजना नहीं है।
NDA में शामिल होंगे राजकुमार रोत!
दूसरी तरफ भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) ने भी INDIA Alliance Meeting में न बुलाने पर नाराजगी जाहिर की है। पार्टी के इकलौते सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने कहा है कि, BAP को कांग्रेस तवज्जो नहीं दे रही है। राजनीतिक गलियारों में BAP का बीजेपी समर्थित NDA गठबंधन के साथ जाने की चर्चाएं भी है। हालांकि अभी तक भारतीय आदिवासी पार्टी ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
छोटे दलों पर हैं BJP की पैनी नजर
लोकसभा चुनाव 2024 में बेहतरीन नतीजों के बाद इंडिया गठबंधन की मीटिंग में न बुलाये जाने पर कांग्रेस को उसकी सहयोगी पार्टियां आंख दिखा रही है। इसमें आरएलपी और बाप ही नहीं, कई अन्य पार्टियां भी शामिल है। बता दे राजस्थान की बांसवाड़ा सीट से BAP के राजकुमार रोत और नागौर सीट से आरएलपी के हनुमान बेनीवाल सांसद चुने गए है। गौरतलब है कि बीजेपी भी स्पष्ट बहुमत के लिए छोटे-छोटे दलों पर नजर टिकाये हुए है।
********************************
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..