जयपुर। राजस्थान की भजन लाल सरकार अब 450 रूपये में LPG गैस सिलेंडर नहीं दे सकेगी क्योंकि इसके पीछे का बड़ा कारण सामने आया है। आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा चुनावों के दौरान बीजेपी ने 450 रूपये में LPG Cylinder देने का वादा है किया जो अब पूरा होता नहीं दिखा रहा है। भारतीय संसद के शीतकालीन में सरकार ने राज्यसभा में कहा है कि 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का कोई इरादा नहीं है। क्योंकि केंद्र सरकार द्वारा ऐसी किसी प्रकार की घोषणा नहीं की गई है। पेट्रोलियम राज्यमंत्री रामेश्वर तेली ने राज्यसभा में प्रश्नकाल में पूछे गए एक सवाल के जवाब में ये बात कही है।
राज्यसभा में सांसद जावेद अली खान ने केंद्र सरकार सवाल किया था कि क्या सरकार ने हाल ही में राजस्थान में 450 रुपये में LPG Cylinder देने की घोषणा की है? उन्होंने यह भी पूछा की क्या मोदी सरकार उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश में 450 रुपये में LPG Cylinder देने पर विचार कर रही है? पेट्रोलियम राज्यमंत्री ने इन दोनों ही प्रश्नों का लिखित में जवाब दिया कि भारत सरकार ने राजस्थान में 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने की कोई घोषणा नहीं की है।
आपको बता दें कि 450 रुपये में LPG Cylinder देने का मुद्दा इसलिए उठा है क्योंकि हाल ही में देश के पांच राज्यों में विधासभा चुनाव हुए हैं जिनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मजोरम शामिल हैं। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने अपने घोषणापत्र में पीएम उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में एलपीजी सिलेंडर देने का वादा किया था। वहीं, एमपी में भी भाजपा ने अपने घोषणापत्र में 450 रुपये में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था। इसका असर इतना हुआ कि भाजपा की छत्तीसगढ़ में भी सरकार बन गई। अब भाजपा सरकार बनने के लिए ये सवाल उठ रहा है कि क्या राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा।
अभी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 603 रुपये में सिलेंडर दे रही है। इधर राजस्थान एमपी में मध्य प्रदेश में भाजपा ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में सिलेंडर देने का वादा किया है। ऐसे में यह प्रश्न उठता है कि क्या राजस्थान और एमपी के उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 450 रुपये में कैसे दिया जाएगा।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…