जयपुर। इंडिया का सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र एकबार फिर गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने इसबार उसको 500 किलोमीटर तक पीछा करके पकड़ा है. दरअसल, हाल ही में ग्रेटर कैलाश में 2 घरों में चोरियां हुई थीं, जिनमें बंटी का नाम सामने आया था. आपको बता दें कि बंटी ऐसे तरीकों से चोरी करता है कि उस पर बॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है. इतना ही नहीं बल्कि वो खुद सलमान खान के शो बिग बॉस में भी जा चुका है. आपको बता दें कि बंटी पर देशभर में चोरियों के 500 से ज्यादा करने के आरोप हैं.
जा चुका है कई बार जेल
बंटी 2010 में 3 साल की सजा काटकर जब जेल से बाहर आया था, तब उसने सुधरने की कसम खाई थी. इसके बाद वो बिग बॉस में भी गया था. लेकिन 1 साल बाद हुई एक चोरी की घटना के सीसीटीवी में वह फिर नजर आया था. इसके बाद वह फिर चोरी को अंजाम देने लगा.
बंटी पर बन चुकी हैं फिल्में
सुपर चोर बंटी खास पैटर्न से चोरी करता है. उस पर लकी ओए लकी नाम से फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म में बंटी का किरदार एक्टर अभय देओल ने निभाया है. यह फिल्म मशहूर डायरेक्टर दिबाकर बैनर्जी ने बनाई थी.
ये थे बंटी के चोरी करने के 5 नियम
आपको बता दें कि बंटी सुपर चोर के कुछ खास पैटर्न से ही चोरी करता था. इतना ही नहीं बल्कि उसने अपने चोरी करने के सिद्धांत बना रखे थे जो इस प्रकार हैं-
1. बंटी सुपर चोर सभी चोरियां रात दो बजे से लेकर सुबह छह बजे के बीच ही करता था.
2. वो चोरी से पहले मकान में दाखिल होने के लिये दरवाजे या खिड़की की ग्रिल को एक लम्बे पेचकस और लीवर की मदद से खोलता था. इसके अलावा उसने कभी किसी और औजार का इस्तेमाल नहीं किया.
3. बंटी हमेशा लग्जरी कार, ज्वैलरी, क्ट्लरी, विदेशी घड़ियां और एन्टीक फर्नीचर जैसी बेहद कीमती चीजों पर ही हाथ साफ करता था. चोरी गये सामान में कभी कोई मामूली चीज शामिल नहीं होती. बंटी का रिकॉर्ड देखकर मालूम होता था जैसे आम चीजें चुराना वो अपनी शान के खिलाफ समझता हो.
4. बंटी ने चुराने से पहले आज तक किसी भी कार का लॉक तोड़ा नहीं. कार खोलने के लिये वो हमेशा कार मालिक के घर से चुराई गई चाबी का इस्तेमाल ही करता था.
5. बंटी के बारे में एक और दिलचस्प बात थी. चोरी करने वो हमेशा कार पर सवार होकर जाता था. और पुरानी कार मौके पर छोड़ वो मौके पर मिली नई कार में फरार हो जाता था.
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…
Naresh Meena News : देवली-उनियारा। नरेश मीणा राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने का दम…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान उपचुनाव की मतगणना शनिवार सुबह 8 बजे थ्री लेयर…
Naresh Meena News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर हुए उप चुनाव का…
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…