India’s forex reserves : 1947 में भारत और पाकिस्तान आजाद हुए थे लेकिन आजादी के लगभग 75 साल बाद दोनों के हालात में बहुत ज्यादा अंतर है। भारत आज विश्व में अपनी अलग ही पहचान बना ली है तो दूसरी तरफ पाकिस्तान की माली हालात इतनी खराब हो गई है कि वहां गंधों की संख्या से ज्यादा भिखारी हो गए है। आज के इस दौर में पाकिस्तान को कोई किसी प्रकार की आर्थिक मदद करने भी आगे नहीं आ रहा है।
भारत का विदेशी मुद्रा भंडार 655 अरब डॉलर हो गया है जो आज तक का सर्वकालिक ऊंचाई को छूआ है। भारतीय रिजर्व बैंक ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार 4.837 अरब डॉलर के उछाल के साथ 651 अरब डॉलर के पार पहुंच गया है। इससे पहले, विदेशी मुद्रा भंडार का उच्चतम स्तर 648.87 अरब डॉलर था। पिछले कुछ दिनों में विदेशी मुद्रा भंडार में जबरदस्त वृद्धि देखने को मिल रही है।
रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार मुद्रा भंडार का अहम हिस्सा रहने वाली विदेशी मुद्रा आस्तियां 3 अरब डॉलर बढ़कर 576 अरब डॉलर हो गयीं। विदेशी मुद्रा भंडार में यूरो, पाउंड और येन जैसी मुद्राओं का शामिल किया जाता है। रिजर्व बैंक ने कहा कि गोल्ड रिजर्व का मूल्य 48 करोड़ डॉलर बढ़कर 56 अरब डॉलर हो गया। भारत की आरक्षित जमा भी एक करोड़ डॉलर से ज्यादा हो गया है।
पाकिस्तान के विदेशी मुद्रा भंडार में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है और इस गिरावट के साथ 9 अरब डॉलर है। पाकिस्तानी रुपया यूएस डॉलर 278 पर है। अगर पाकिस्तान ने सही फैसला नहीं लिया तो तो वह विदेशों से कुछ भी आयात नहीं कर सकेगा।
पाकिस्तान में लगातार मंहगाई बढ़ती ही जा रही है और इसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। दोनों देशों में आज दिन-रात का अंतर है और इसी वजह से आज पाकिस्तान कंगाल होने की कगार पर खड़ा है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें