पिकंसिटी का हवामहल देश-विदेश में अपनी खास पहचान रखता है। देशी विदेशी पर्यटक गुलाबी नगरी में हवामहल, आमेर महल, नाहरगढ़ और जयगढ़ जैसे कई नायाब देखने के लिए आते हैं। वैसे तो सालभर ही यहां पर्यटकों का जमावड़ा रहता है। लेकिन इस बार मानसून की एंट्री होते ही सुहावने मौसम का आनंद लेने के लिए पर्यटकों की काफी संख्या नजर आ रही है। रविवार 25 जून को हवामहल में करीब 6000 पर्यटक पहुंचे। हवामहल देखना, वहां फोटो और वीडियो शूट करना साथ ही हवामहल की तमाम चीजें देखकर वहां की जानकारी लेना विदेशी सैलानियों को काफी अच्छा लगता है।
हवामहल का प्रवेश शुल्क
पिंकसिटी की इस नायाब इमारत को देखने के लिए विदेशियों से किसी तरह की भारी-भरकम राशि नहीं वसूली जाती है. इस देखने के लिए विदेशी सैलानियों का प्रवेश शुल्क 200 रुपए है और विदेशी विद्यार्थी सैलानियों का प्रवेश शुल्क 100 रुपए हैं। वहीं देशी सैलानियों का प्रवेश शुल्क 50 रुपए है और देशी विद्यार्थी सैलानियों का प्रवेश शुल्क 20 रुपए है।
जून के लास्ट संडे पर पर्यटकों का उमड़ा सैलाब
25 जून को महीने का आखिरी रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक हवामहल पहुंचे। इनमें देशी पर्यटकों की संख्या 4870 रही और इंडियन स्टूडेंट 889 हवामहल देखने गए। साथ ही विदेशी सैलानियों की बात करें तो विदेशी पर्यटक 18 और विदेशी स्टूडेंट 15 थे। इस तरह कुल पर्यटकों की संख्या 5792 रही। इनसे कुल आय 277964 रुपए हुई।