- भारतीय सेना देगी अपने दुश्मन को बिना हथियार के मात
- हथियार के बिना किया दुश्मन के खात्मे का अभ्यास
जैसलमेर। भारतीय सेना ने दुश्मनों को मात देने की तैयारी शुरू कर दी है। भारत और पाकिस्तन की सीमा से लगे जैसलमेर के पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में भारतीय सेना की और से युद्धाभ्यास किया गया। इस युद्ध अभ्यास में सेना के जवानों ने दुश्मनों को ढेर करने के लिए बिना किसी हथियार उठाए रणनीति तैयार की साथ ही युद्ध कौशल का प्रदर्शन भी किया। भारतीय सेना की पैदल टुकड़ी की और से जैसलमेर जिले के लोंगेवाला में युद्धाभ्यास किया गया।
यह भी पढ़े: मीणा परिवार ने की अनुठी पहल, अंगदान महादान संकल्प की और बढ़ाया कदम
बिना हथियार उठाए जीत हासिल करने का किया प्रदर्शन
युद्धभ्यास के दौरान पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज की पैदल टुकड़ी ने दुश्मनों की तरफ से किए गए हमले पर बिना हथियार उठाए जीत हासिल करने का प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन के दौरान बताया गया यदि भारतीय सेना की पैदल टुकड़ी से हथियार छूट जाए या फिर गोला बारूद खत्म हो जाए तो वह इस दौरान कैसे अपने दुश्मनों का खात्मा कर सकती है। इस युद्धाभ्यास के दौरान सेना के जवानों ने बताया कैसे हेलीकॉप्टर तथा टैंकों के जरीए दुश्मन को नाकाम करने का भरभूर प्रयास किया गया।
यह भी पढ़े: पालनहार योजना ला रही बेसहारा बच्चों के जीवन में सवेरा, योजना के वीडियो को मिला प्रथम पुरस्कार
सेना के अधिकारी व जवान रहे मौजूद
पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज ने हेलीकॉप्टर जैसे अत्याधुनक हथियारों की मदद लेकर युद्ध कौशल को मजबूत करने का प्रयास किया। सेना के इस युद्धाभ्यास के दौरान सेना के कई अधिकारी व जवान मौजूद रहे। सभी ने सेना के इस युद्धाअभ्यास की सरहाना कि।