जयपुर। Trains From Kota : राजस्थान में हरियाली तीज से रक्षा बंधन व दिवाली तक रेल सफर बहुत ही आसान रहने वाला है, क्योंकि इस दौरान स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। इसी के साथ ही त्योहार पर घर जाने के लिए ट्रेन के वेटिंग टिकट को लेकर चिंता करने की कोई जरूरत नहीं। इंडियन रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत देते हुए समर सीजन में चलाई गई 6 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की समय अवधि बढ़ा दी। ये ट्रेनें राजस्थान के कोटा स्टेशन से गुजरने वाली है। इस वजह से रेल यात्रियों को 12 स्पेशल ट्रेनों में जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी, नवरात्रि, दशहरा, दीपावली तक आसान सफर करने का मौका मिल गया है। आपको बता दें कि 31 जुलाई को समर स्पेशल ट्रेनों की समय अवधि खत्म हो रही थी जिसको अब दिसंबर तक बढ़ा दिया गया है।
6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ी
रेल प्रशासन की तरफ से अतिरिक्त यात्री भार को क्लीयर करने के उद्देश्य से कोटा होकर संचालित होने वाली 6 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ा दी है। पहले ये स्पेशल गाड़ियां 31 जुलाई तक ही संचालित की जानी थी लेकिन, अब इनका संचालन दिसंबर तक बढ़ा दिया है। इस रूट पर जो स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है वो इस प्रकार हैं:—
वड़ोदरा-मऊ स्पेशल
गाड़ी संख्या 09195 वड़ोदरा-मऊ स्पेशल प्रत्येक शनिवार 28 सितम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09196 मऊ-वड़ोदरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 सितम्बर तक चलेगी।
यह भी पढ़ें : ट्रेन पटरी से क्यों उतर जाती है, आप भी जान लीजिए ये प्रमुख कारण
अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल
गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल प्रत्येक सोमवार 30 सितम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल प्रत्येक मंगलवार 1 अक्टूबर तक चलेगी।
बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्पेशल
गाड़ी संख्या 09097 बांद्रा टर्मिनल-श्री माता वैष्णों देवी कटरा स्पेशल प्रत्येक रविवार 29 दिसम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09098 श्री माता वैष्णों देवी कटरा-बांद्रा टर्मिनल स्पेशल प्रत्येक मंगलवार 31 दिसम्बर तक चलेगी।
मुम्बई-बनारस स्पेशल
गाड़ी संख्या 09183 मुम्बई-बनारस स्पेशल प्रत्येक बुधवार 25 दिसम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09184 बनारस मुम्बई स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार 27 दिसम्बर तक चलेगी।
इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल
गाड़ी संख्या 09309 इंदौर-हजरत निजामुद्दीन स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार – रविवार 29 दिसम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09310 हजरत निजामुद्दीन-इन्दौर स्पेशल प्रत्येक सोमवार – शनिवार 30 दिसम्बर तक चलेगी।
मुम्बई-काठगोदाम स्पेशल
गाड़ी संख्या 09075 मुम्बई-काठगोदाम स्पेशल प्रत्येक बुधवार 25 दिसम्बर तक और वापसी में गाड़ी संख्या 09076 काठगोदाम-मुम्बई स्पेशल प्रत्येक गुरूवार 26 दिसम्बर तक चलेगी।