जयपुर। Indira Gandhi Jayanti Ban : राजस्थान में अब इंदिरा गांधी जयंती नहीं मनाई जाएगी। इसको लेकर राजस्थान की भजन लाल सरकार ने स्कूली कैंलेंडर में बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, राजस्थान के शिक्षा विभाग ने यह फैसला लिया है जिसके तहत अब राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी स्कूलों में इंदिरा गांधी जयंती नहीं मनाई जाएगी। सरकार की तरफ से स्कूल कैलेंडर से इंदिरा गांधी की जयंती की तारीख (Indira Gandhi Jayanti Date) भी हटा दी गई है। इतना ही नहीं, बल्कि इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कौमी एकता सप्ताह का नाम भी चेंज कर दिया गया है। इसको लेकर राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने जानकारी दी है।
इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि अब संकल्प दिवस
राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि देश में कई महान व्यक्ति हुए हैं और सभी को सम्मान देने के लिए यह फैसला लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि (Indira Gandhi Jayanti 2024) अब संकल्प दिवस के रूप में मनाई जाएगी। वहीं, इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर आयोजित होने वाले कौमी एकता सप्ताह का नाम बदलकर समरसता सप्ताह किया गया है।
यह भी पढ़ें : इन 10 लोगों की टीम लिखती है राहुल गांधी का भाषण, जिसके दम पर BJP के छूट रहे पसीने
कौमी एकता सप्ताह अब समरसता सप्ताह
उन्होंने कहा कि हमारी मातृभाषा हिंदी है, इस वजह से इस सप्ताह का नाम बदलकर समरसता सप्ताह कर दिया गया है। दिलावर ने इंदिरा गांधी पर इमरजेंसी लगाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इमरजेंसी के समय देश में लोकतंत्र को बड़ी चोट पहुंचाई गई थी। उन्होंने कहा कि इस निर्णय का मकसद समाज के अन्य महापुरुषों को भी सम्मान देने का है।