Weather in Rajasthan ने शुक्रवार को फिर करवट ली। भारत में एक्टिव हो रहे वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण बरसात का दौर जारी है। राजस्थान में भी 7 से ज्यादा जिलों में बारिश का दौर रहा। जिससे क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिल गए। किसानों का कहना है कि इस समय की बारिश से रबी की फसल को काफी फायदा होगा। जिसमें सुबह हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू, जोधपुर, जयपुर, दौसा के अलावा झुंझुनूं के कुछ हिस्सों में बादलों छाए रहे और बारिश हुई।
बीते दिन भी चूरू, बीकानेर, जोधपुर, गंगानगर, बाड़मेर में बारिश हुई। IMD weather forecast मौसम विशेषज्ञों की मानें तो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण प्रदेश में मौसम बदला है। जो जल्द ही खत्म भी हो जाएगा।
प्रदेश के चूरू जिले के सुजानगढ़, सरदारशहर, तारानगर, रतनगढ़ सहित कई जगहों पर 5MM तक बारिश आंकी गई है। वहीं जोधपुर, बीकानेर, जैसलमेर, गंगानगर में भी बारिश का दौर देखा गया। जयपुर और दौसा जिले में भी कई इलाकों में हल्की बरसात का दौर रहा।
बारिश का दौर रहने के कारण हनुमानगढ़ और आसपास के क्षेत्र में भी मौसम ने करवट ली। जिससे हवा में नमी के कारण लोगों ने ठंडक भी महसूस की। जिससे इलाके में एयर क्वालिटी में भी काफी सुधार हुआ। इस बदलाव के कारण जयपुर ही नहीं दिल्ली एनसीआर के कई इलाकों में आंशिक बादल छाए रहे। अलवर, भरतपुर के भी कुछ हिस्सों में दिन में हल्की बारिश होने की संभावना रही।
राज्य इस समय हुई बारिश रबी की फसल बोने वाले किसानों के लिए काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। कृषि विशेषज्ञों की मानें तो गेंहू, सरसों, जौ, चना बोने के समय जमीन को जिस नमी की जरूरत होती है। वो इस बारिश के कारण मिलने से किसानों को काफी खुशी हुई है।