ब्यावर। राज्य सरकार की और से संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को दिये जाने के लिए महंगाई राहत शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में राज्य सरकार के विभिन्न पोर्टलों पर आमजन का पंजीयन किया जा रहा है। इसी कडी में नगर परिषद प्रशासन की और से राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय में आने वालों के लिए अस्पताल के काटेज वार्ड के बाहर 7 जून से महंगाई राहत कैंप शुरू किया गया है। यहां पर चार सदस्यों का स्टाफ लगाया गया है।
शिविर में 7 दिनों में हुये मात्र 15 पंजीयन
महंगाई राहत शिविर में आलम देखिये की दिनभर कैंप सूना पड़ा रहता है। दिनभर में कोई एक या 2 ही लोग शिविर में पहुंच कर अपना पंजीयन करवा रहे है। शिविर में तैनात कर्मचारियों से मिली जानकारी के अनुसार 7 जून से शुरू हुए इस कैंप में अब तक मात्र 15 पंजीयन ही हो पाए है। शिविर से मिले आंकडों के अनुसार शिविर में 7 जून को 2, 8 जून को 2, 9 जून को 6, 10 जून को 3, 12 जून को 5 लोगों ने अपना पंजीयन विभिन्न योजनाओं में करवाया है।
जानकारी के अभाव में आमजन सुविधाओं से वंचित
अस्पताल प्रशासन से जब इस बारे मे बात की गई तो अस्पसताल प्रशासन ने बताया अस्पताल के काटेज वार्ड के बाहर शुरू हुए इस महंगाई राहत शिविर के बारे में आमजन को जानकारी ही नहीं है और जानकारी नहीं होने के कारण आमजन यहां तक नहीं पहुंच पा रहा है जिसके कारण शिविर में दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है। हालांकि इसके अलावा शहर में विभिन्न स्थानों पर महंगाई राहत शिविर आयोजित किए जा रहे है। शहर में अन्य स्थानों पर लगाए जा रहे शिविर में आमजन सरकार की योजनाओं का लाभ उठा रहे है।