Jaipur News : जयपुर। खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। बता दें कि खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना राम नगरिया पुलिस थाने को मिली, जिसके बाद खोनागोरियां पुलिस थाना और राम नगरिया पुलिस थाने की टीमें खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर पहुंची।
यहां भी पढ़ें:- राजस्थान में नए जिलों पर केंद्र सरकार ने दी हरी झंडी, इन जिलों पर गिर सकती है गाज!
टिफिन बॉक्स में मिला जिंदा बम
इसके बाद ही बम स्क्वायड टीम और एटीएस टीम की तलाशी अभियान में एक टिफिन बॉक्स मिला, जिसे बम स्क्वायड टीम बड़ी सावधानी से कलेक्ट किया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों और आसपास के कॉलोनी वासियों ने राहत की सांस ली। दरअसल, एलटीएस और बम स्क्वायड टीम को टिफिन बॉक्स में जो जिंदा बम मिला, उसे कहीं सेफ जोन में लेजाकर डिफ्यूज किया जायेगा।
बम स्क्वायड टीम ने किया बम को किया डिफ्यूज
खातीपुरा रेलवे स्टेशन पर बम की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन के हाथ-पैर फूल गए थे, लेकिन बम स्क्वायड और एटीएस टीम की मदद से खोनागोरियां पुलिस थाना और राम नगरिया पुलिस थाने की टीमों ने भी सर्च ऑपरेशन शुरू किया। हालांकि 15-20 मिनट के तलाशी अभियान के बाद बम स्क्वायड टीम ने जिंदा बम ढूढ़ निकाला। उसके बाद बम स्क्वायड टीम ने किया ने सेफ जॉन में लेजाकर बम को डिफ्यूज कर दिया है।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।