Rajasthan News: राजस्थान में पेपर लीक को लेकर जबरदस्त कोहराम मचा रहता है और कांग्रेस की सरकार हो या फिर बीजेपी की पेपर लीक की घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रही है। लेकिन अब भजनलाल सरकार ने फर्जी दस्तावेज और डमी कैंडिडेट बैठाकर नौकरी पाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का आदेश जारी किया है। सकरान की तरफ से कार्मिक विभाग ने सभी विभागों को आदेश भेजा है कि पिछले पांच साल में सरकारी नौकरी पाने वाले सभी कर्मचारियों की जांच करवाई जाएं।
जांच कमेटी गठित
कार्मिक विभाग पिछले 5 साल में फर्जी दस्तावेज और डमी कैंडिडेट बैठाकर सरकारी नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। विभाग ने कमेटी का गठन कर दिया है. अब कमेटी जांच करेगी की नौकरी वाला व्यक्ति खुद परीक्षा देकर नौकरी पाया या किसी डमी कैंडिडेट के सहारे नौकरी हासिल की है। इसके साथ ही सभी दस्तावेज की फिर से जांच होगी।
सट्टा बाजार का दावा, राजस्थान से इन 2 सांसदों को मिलेगी मोदी मंत्रिमंडल में जगह
डमी कैंडिडेट को किया गिरफ्तार
एसओजी ने डमी कैंडिडेट बैठाकर अलग-अलग परीक्षाए पास करने वालों को गिरफ्तार किया है। एसओजी ने कई लोगों को गिरफ्तर किया था और एसओजी लगातार एक्शन में है। शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट बिठाने वाले को गिरफ्तार किया है।
कांग्रेस राज में रह पेपर हुआ लीक
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस राज में पेपर लीक हुए बिना कोई परीक्षा नहीं हुई और इसकी वजह से कई फर्जी लोग नौकरी हासिल करने में सफल हुए है। लेकिन भजनलाल सरकार ने भर्ती परीक्षा की शिकायतों को लेकर ऐस फैसला किया है।
किरोड़ी लाल मीणा बढ़ा सकते हैं भजनलाल की मुश्किलें, जल्द देंगे इस्तीफा!
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।