जयपुर। Aurat Hai To Bharat Hai : IPL 2024 में Rajasthan Royals Team को पिंक जर्सी दी गई है जिसको लेकर चारों तरफ चर्चा है। यह जर्सी ‘औरत है तो भारत है’ थीम पर बनाई गई जिसमें महिलाओं को सम्मानित किया गया है और इसी वजह से इस जर्सी की तारीफें हो रही हैं। अब क्रिकेट फेंस आईपीएल 2024 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें कि क्रिकेट का महाकुंभ IPL 2024 इस बार 22 मार्च से शुरू हो रहा है। इसका पहला मैच पिछली टीम चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK vs RCB) के बीच खेला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में ‘डबल रोल’ में दिखेंगे ऋषभ पंत, BCCI ने भी दे दी यह बड़ी मंजूरी
हालांकि, आईपीएल 2024 के मैच के शुरू होने से पहले एक बार चैंपियन रह चुकी राजस्थान राॅयल्स (Rajasthan Royals Team) ने महिलाओं को सम्मानित करने के लिए यह नई पहल करते हुए नई पिंक कलर की जर्सी जारी की है। इस जर्सी को लेकर राजस्थान की इस पहल की क्रिकेट जगत में काफी तारीफें हो रही हैं। फ्रेंचाइजी ने आईपीएल 2024 में 6 अप्रैल को राॅयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हो रहा है इसी मैच के लिए यह नई पिंक किट लॉन्च की गई है। आपको बता दें कि इन दोनों टीमों के बीच यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है।
यह भी पढ़ें: IPL 2024 में Rajasthan Royals के सभी मैचों का शेड्यूल, देखें पूरी लिस्ट
गौरतलब है कि राजस्थान राॅयल्स से पहले इस तरह की नई पहल की कई फ्रेंचाइजी शुरूआत कर चुकी हैं। बैंगलोर टीम ‘गो ग्रीन’ प्रोगाम को बढावा देने के लिए आईपीएल सीजन में 1 मैच हरी जर्सी में खेलती है। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम पिछले सीजन से कैंसर के प्रति जागरुकतना फैलाने को लेकर लेवेंडर कलर की जर्सी पहनकर एक मैच खेली थी। जबकि, अब अब इस ओर राजस्थान राॅयल्स ने भी बड़ा कदम उठाते हुए एक पिंक जर्सी पहनकर महिलाओं को सम्मान दे रही है।
औरत है तो भारत है थीम पर Rajasthan Royals की इस जर्सी में सांकेतिक तौर पर सोलर पैनल भी दिखाया गया है। इसके पीछे का राजस्थान में महिलाओं को क्लीन एनर्जी देने वाली योजनाओं को दर्शाना है। साथ ही राजस्थान की सांस्कृतिक कारीगिरी बंधनी के भी पैटर्न को भी इसमें दर्शाया गया है जो राजस्थान के पारंपरिक पहनावे में नजर आते हैं। इस जर्सी के सेंटर में लिखा हुआ है ‘औरत है तो भारत है’ जो महिलाओं के प्रति सम्मान को दर्शाता है।
Kirodi Lal Meena News : जयपुर। राजस्थान के केबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने दौसा…
CM Bhajanlal News : जयपुर। राजस्थान में सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों में भारतीय…
Jhunjhunu by-election : झुंझुनूं। झुंझुनूं विधानसभा सीट पर राजेंद्र भांबू ने 28 साल पुराना रिकॉड़…
Naresh Meena News : एसडीएम को थप्पड़ जड़ने के मामले में नरेश मीणा टोंक जेल…
Rajasthan By Election Result : जयपुर। राजस्थान की 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को…
Naresh Meena News : जयपुर। समरावता थप्पड़ कांड के साथ पूरे देश में नरेश मीणा…