IPL 2024 Ticket Booking : जयपुर के सवाई मानसिंह (SMS) स्टेडियम में IPL मैचों को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की टीम घरेलू मैदान पर लखनऊ सुपर जॉयंट्स के साथ पहला मैच खेलेगी। इस बार आईपीएल को लेकर किसी प्रकार का विवाद नहीं देखने को मिलेगा जो पिछले सीजन में देखा गया था।
यह भी पढ़ें: Morning News Epaper पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
टिकट की कीमत में इजाफा
इस बार टिकट के रेट 1200 से लेकर 20 हजार रुपए तक तय किए है। जयपुर में सवाई मानसिंह स्टेडियम के काउंटर से ऑफलाइन टिकट लेने के साथ ही ऑनलाइन टिकट की सुविधा शुरू हो गई है। इस बार रेट 400 रुपए तक बढ़ा दिए है।
पिंक थीम पर सजा स्टेडियम
जयपुर गुलाबी नगरी के नाम से पहचाना जाता है। राजस्थान रॉयल्स की ड्रेस का रंग भी पिंक रखा गया है इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम को पिंक थीम पर सजाया गया है। स्टेडियम के सीट के कलर को पिंक कर दिया गया है।
स्टैंड्स के हिसाब से टिकट का रेट
ईस्ट स्टैंड 1 में एक सीट का 1200 रुपए का टिकट
ईस्ट स्टैंड 3 में एक सीट का 1500 का टिकट
नॉर्थ वेस्ट स्टैंड 2 में एक सीट का 1800 रुपए का टिकट
साउथ ईस्ट स्टैंड 1 मेंएक सीट का 1900 रुपए का टिकट
सुपर रॉयल्स नॉर्थ ईस्ट स्टैंड 1 और 2 में एक सीट का 2000 रुपए का टिकट इस जगह दर्शकों को फैन टी-शर्ट भी उपलब्ध होगी।
2 हजार से ज्यादा वाली टिकट
साउथ वेस्ट स्टैंड में एक सीट का 2200 रुपए का टिकट
राजस्थान रॉयल्स द्वारा नॉर्थ ईस्ट लॉन, नॉर्थ वेस्ट लॉन, ईस्ट लॉन 1, ईस्ट लॉन 2 में एक सीट का 4000 रुपए का टिकट और फूड बॉक्स मिलेगा।
रॉयल बॉक्स 1, 5, 9, 10, 12 में एक सीट का 6000 रुपए का टिकट, खाने के साथ सॉफ्ट ड्रिंक भी मिलेगी।
जोधपुर लाउंज में एक सीट का 8000 रुपए का टिकट।
प्रेसिडेंट ईस्ट बॉक्स में एक सीट का 15 हजार रुपए टिकट और लजीज व्यंजनों के साथ खाना मिलेगा।
यह भी पढ़ें: ऐसे खरीदें IPL 2024 के लिए Rajasthan Royals के ऑनलाइन टिकट, जानें कीमत
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग 11
संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, ध्रुव जुरैल, शिमरोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रियान पराग, आर अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान और युजवेंद्र चहल।