अजमेर। अजमेर के गगवाना हाईवे पर स्थित होटल कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। होटल मालिक के द्वारा मामले में आईपीएस सुशील बिश्नोई और उनके दोस्तों सहित पुलिसकर्मियों पर डंडों से मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। मामले में राजपूत समाज ने भी विरोध शुरू कर दिया है। मंगलवार को समाज के द्वारा आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है।
हालांकि इस मामले में गेगल थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसपी चुनाराम जाट के आदेशों पर गेगल थाने के एएसआई और 2 कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। गगवाना हाईवे पर स्थित होटल मकराना राज के मालिक महेंद्र सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि 11 जून 2023 को रात 2 बजे के करीब आईपीएस सुशील बिश्नोई अपने 4-5 साथियों के साथ प्राइवेट गाड़ी में होटल पर आए थे। होटल के स्टाफ उमेश कुमार, महेंद्र गुर्जर व अन्य स्टाफ के साथ मारपीट और गाली गलौज करने लग गए।
घटना की सूचना स्टाफ के द्वारा उन्हें दी गई जिसके बाद उनके द्वारा गेगल थाने पर सूचना दी गई थी। सूचना पर एएसआई रुपाराम थाने के स्टाफ के साथ होटल पर आए और आईपीएस सुशील कुमार के साथ रेस्ट रूम में जाकर स्टाफ के साथ लाठी, हॉकी, डंडों से मारपीट शुरू कर दी। बाद में सभी वहां से फरार हो गए। इसकी शिकायत उनके द्वारा गेगल थाना पुलिस को दी गई। पुलिस के द्वारा मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
राजपूत समाज में आक्रोश
मकराना राज पर होटल कर्मचारियों से हुई मारपीट के बाद राजपूत समाज में आक्रोश है। समाज के द्वारा मंगलवार को आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ को ज्ञापन दिया गया। समाज के लोगों ने मामले में आईपीएस सुशील बिश्नोई और अन्य पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।