जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय छात्र नेताओं के प्रदर्शन को लेकर हमेशा चर्चा में बना ही रहता हैं, लेकिन इस बार विश्वविद्यालय के चर्चा में बने रहने के पीछे का कारण बड़ा ही अनोखा हैं। इन दिनों सोशाल मीडिया पर विश्वविद्यालय के कुलपति के लापता होने को पोस्टर खुब वायरल हो रहा हैं। हाल ही में कुलपति सचिवालय के बाहर छात्र नेताओं के द्वारा कुलपति के लापता होने के पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर पर लिखा गया हैं। आवश्यक सूचना गुमशुदा की तलाश नाम राजीव जैन कुलपति राजस्थान विश्वविद्यालय रंग गेहुआं, हाइट 5 फीट 7 इंच, बाल काले। इसके साथ ही लिखा गया हैं छात्र शक्ति अनाथ होने की कगार पर हैं। आखिर यह पोस्टर लगाए क्यों गए हैं क्या वाकई मे कुलपति राजीव जैन लापता हो गए हैं?
दरअसल इन दिनों वीसी राजीव जैन दिखाई नहीं दे रहे हैं। ऐसे में छात्र नेता हरफूल चौधरी के नेतृत्व में अनोखा प्रदर्शन किया गया। इस दौरान छात्र नेताओ ने रघुपती राघव राजा राम भजन गाते हुए शांति पाठ भी किया। छात्रों ने इस दौरान हाथ में कुलपति के पोस्टर भी लहराए। पोस्टर पर समस्त छात्र शक्ति को भी जिक्र किया गया हैं। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कुलपति छात्रों से मुलाकात करना भी जरूरी नहीं समझते हैं और ना ही छात्रों की समस्या को सुना जाता हैं।
छात्रसंघ चुनाव की तारीखों का ऐलान होने से पहले ही छात्र नेताओं के द्वारा लगातार विरोध पर्दशन किया जा रहा हैं। छात्र नेताओं के द्वारा विश्वविद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपे जा रहे हैं। छात्रसंघ चुनाव से पहले छात्र नेता अपने अपने पक्ष में माहौल बनाने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं अब छात्रसंघ चुनाव होने में हैं तो छात्र नेताओ के द्वारा ऐसे अनोखे प्रदर्शन किए जात रहेगे।