Jaipur Aaj Ka Mausam 25 February 2024: भारत में मौसम इन दिनों काफी तेजी से बदल रहा है। इस सप्ताह अचानक हुई बारिश के बाद राजस्थान के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। भारतीय मौसम विभाग ने अपने अपडेट में कहा है कि अभी देश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश और ओले गिरने का दौर अगले सप्ताह तक जारी रहेगा। एक नया वेस्टर्न वेदर डिस्टर्बेंस बनने के संकेत जयपुर के मौसम विभाग ने दिए हैं। तो पेश है जयपुर और राजस्थान का आज का मौसम (Jaipur Aaj Ka Mausam 25 February 2024) ताकि आपको 25 फरवरी 2024 का मौसम का सटीक हालचाल मालूम हो सके। क्योंकि आज रविवार है तो कहीं बाहर जाने की प्लानिंग बनाने से पहले हमारा ये मौसम अपडेट जरूर खंगाल ले।
यह भी पढ़ें: Jaipur Aaj Ka Mausam 24 February 2024: आज गिरेंगे जमकर ओले, होगी तेज बारिश
जयपुर सहित राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?
वीरों की जननी मरुभूमि राजस्थान के मौसम (Jaipur Aaj Ka Mausam 25 February 2024) की बात करें तो यहां अधिकतर जिलों में मौसम साफ और सूखा रहेगा। हालांकि जयपुर सहित कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। जयपुर के तापमान में भी बढ़ोतरी होगी और आने वाले सप्ताह में तेज गर्मी और मोयला मच्छर का प्रकोप बढ़ सकता है। जयपुर, जोधपुर, कोटा, अजमेर सहित अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ रहेगा। उदयपुर और माऊंट आबू सहित ऊंचे पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
(i) Fresh spell of enhanced rainfall activity accompanied with thunderstorm, lightning likely over Central India on 26th & 27th February, 2024.
(ii) Fresh spell of rainfall/snowfall likely over Western Himalayan Region on 26th & 27th February, 2024. pic.twitter.com/uYzBtHe78L
— India Meteorological Department (@Indiametdept) February 23, 2024
देश में ऐसा रहेगा मौसम का हाल?
मौसम विभाग (IMD) के ताज़ा अपडेट में कहा है कि पश्चिमी भारत में बन रहा नया विक्षोभ अगले दो से तीन दिनों में हिमालय की तलहटी से टकराने वाला है। इसकी वजह से रविवार से मंगलवार तक उत्तर भारत में भारी बारिश हो सकती है। साथ ही कई जगह ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विभाग यानी आईएमडी ने पहले भी 23 फरवरी से 28 फरवरी तक भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई थी।
यह भी पढ़ें: Aaj Ka Mousam 23 February 2024: राजस्थान में मौसम विभाग का अलर्ट, 10 जिलों में होगी बारिश
यहां हो सकती है बारिश?
मौसम विभाग की ताजा रिपोर्ट्स में कहा गया है कि पहाड़ी इलाकों में 24 से 28 फरवरी के बीच तेज बारिश हो सकती है। अरुणाचल प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर, मिजोरम में गरज के साथ बर्फबारी और बिजली गिरने की भी संभावना है। तो जो लोग इन इलाकों में रहते हैं उन्हें ये चेतावनी दी गई है। बाकी राज्यों की बात करे तो पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, मध्यप्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित मध्य भारत के कई राज्यों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
भारतीय मौसम विभाग यानी IMD ने आने वाले दिनों के मौसम के संबंध में एक ताजा वीडियो भी अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर अपलोड किया है। आप भी इसे यहां देखकर मालूमात हासिल कर सकते हैं।