Jaipur Aaj Ka Mausam 3 March 2024: भारतीय मौसम विभाग ने राजस्थान, पंजाब और हरियाणा सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश एवं तूफान आने की भविष्यवाणी की है। अधिकारियों ने कहा है कि इन राज्यों में तेज गर्जन के साथ 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलेंगी। माना जा रहा है कि शनिवार शाम से ही मौसम खराब रहेगा जो अगले 3 दिनों तक चल सकता है।
IMD ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि रास्थान के चुरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में मौसम के हालात भयावह हो सकते हैं। इन जिलों में लोगों को सावधान रहने की भी सलाह दी गई है। कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं। ऐसे समय पर लोगों को पेड़-पौधों के नीचे खड़े नहीं होने की भी चेतावनी दी गई है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में निकली 8वीं पास के लिए नौकरी, 24 मार्च तक करें आवेदन, लॉटरी से होगा सिलेक्शन
मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में शनिवार और रविवार को अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की भी संभावनाएं जताई थी। जयपुर (Jaipur Aaj Ka Mausam 3 March 2024) व राज्य के अन्य प्रमुख शहरों में भी मौसम खराब रहने और तेज बारिश आने के आसार बताए गए थे। माना जा रहा है कि 5 मार्च तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। इसके बाद वह सही हो सकता है।
यह भी पढ़ें: राजस्थान में 25 लाख किसान परिवारों की मौज! भजनलाल सरकार का बड़ा दांव
आईएमडी द्वारा दिए गए अलर्ट के अनुसार पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख आदि स्थानों पर भी ओलावृष्टि और तूफान के साथ तेज बारिश आ सकती है। हिमाचल प्रदेश के लिए विभाग ने रेड अलर्ट भी जारी किया था। जिसमें कहा गया था कि यहां पर बहुत भारी वर्षा और बर्फबारी हो सकती है। पूरे देश में कल के मौसम का हाल जानने के लिए आप मौसम विभाग द्वारा जारी इस वीडियो को भी देख सकते हैं।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…