Jaipur Aaj Ka Mausam: राजस्थान की राजधानी जयपुर सहित पूरे राज्य में आज के मौसम के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। विभाग ने कहा है कि पूरे राज्य में ठंडी हवाओं के चलते तापमान में गिरावट आएगी और सर्दी बढ़ेगी। बारिश को लेकर भी विभाग ने भविष्यवाणी की है। जानिए राज्य के लिए मंगलवार का दिन कैसा रहने वाला है।
ऐसा रहेगा आज जयपुर का मौसम (Jaipur Aaj Ka Mausam)
विभाग ने कहा है कि राज्य में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है बाकी अधिकतर स्थानों पर मौसम साफ और शुष्क रहने की संभावना है। हालांकि पिछले दो दिनों में हुई बारिश की वजह से ठंड बढ़ेगी और औसतन तापमान में गिरावट आएगी। राजस्थान में 20 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवाएं भी चल सकती है।
यह भी पढ़ें:
कहीं-कहीं पर आ सकता है तूफान
विभाग के अधिकारियों के हवाले से ऑल इंडिया रेडियो न्यूज ने कहा है कि राजस्थान (Jaipur Aaj Ka Mausam) के कुछ इलाकों तथा उत्तरी-पूर्वी क्षेत्र में भी कई स्थानों पर तेज तूफान आने और बिजली चमकने की संभावना है।
IMD says thunderstorms and lightning are likely today over North West Indiahttps://t.co/mLGfyENCUR
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 5, 2024
मोसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगले दो दि्नों तक देश के उत्तरी पूर्वी इलाकों तथा हिमालय की तलहटी में बसे क्षेत्रों सहित मध्य भारत में बारिश हो सकती है। इसके चलते तापमान में अभी और कमी आ सकती है तथा सर्द हवाएं चल सकती है जिसकी वजह से सर्दियों का दौर जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan: 25 लाख किसान परिवारों की मौज! भजनलाल सरकार का बड़ा दांव
#Snowfall in hilly areas, rain in plain areas of North-West India along with adjoining Central India will continue for next two days: IMD
📸Machhil Valley, #Kashmir pic.twitter.com/WtZpINX680
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 5, 2024