स्थानीय

Jaipur Amrit Hussain : जयपुर का ये मुस्लिम कलाकार फ्रांस में राजस्थानी गीत सिखा रहा, तहजीबों का अद्भुत तिरकिट धा

Jaipur Amrit Hussain : धा धा तिरकिट ता ता तिरकिट धा, तबलों की इन अद्भुत धापों के स्वर जब हमारे कानों में पड़ते हैं तो कोई सरहद बाकी नहीं रहती है। बेशक संगीत ही वो जरिया है जिसने धर्म संस्कृति की सरहद को पार करके पूरी दुनिया को एक डोर में पिरोने का काम किया है। जयपुर के एक मुस्लिम कलाकार (Jaipur Amrit Hussain) ने गंगा जमुनी तहजीब को सात समंदर पार पहुंचाकर देश का नाम रौशन किया है। जयपुर के तबला वादक अमृत हुसैन (Jaipur Amrit Hussain) ने फ्रांस के बच्चों को न केवल राजस्थानी संगीत सिखाया है बल्कि वहां हिंदुस्तानी सभ्यता का परचम भी लहराया है। तो चलिए तहजीबों के इस अनोखे तिरकिट धा का आनंद लेते हैं, और आपको ये दिल को छू लेने वाली कहानी बताते हैं।

यह भी पढ़ें : Holi 2024 की तैयारी में गुलाल गोटा बना रहे जयपुर के मुस्लिम! ऐसे खरीदें ऑनलाइन

जयपुर के मुस्लिम ने फ्रांस का दिल जीता
(Jaipur Amrit Hussain)

जयपुर के तबलावादक अमृत हुसैन (Jaipur Amrit Hussain) पिछले 21 वर्षों से फ़्रान्स और यूरोप के देशों में तबला वादन, राजस्थानी और फ्यूजन संगीत की प्रस्तुतियां दे रहे हैं। इसी कामयाबी की बदौलत उन्हें फ़्रान्स के दो शहर संतअवरतां और औरलियो के स्कूल और संगीत विद्यालय में फ़्रान्स की मिनिस्ट्री की ओर से संगीत सिखाने का काम दिया गया है। अमृत हुसैन साहब (Jaipur Amrit Hussain) ने फ्रेंच बच्चों को तबले के बोल, केसरिया बालम, कृष्ण और राम भजन सिखाकर पारंगत कर दिया है। भारत और राजस्थान की महिमा का गुणगान फ्रांस के बच्चे की जबान पर है।

कौन है अमृत हुसैन ?

जयपुर के बनीपार्क निवासी अमृत हुसैन (Jaipur Amrit Hussain) अपने दोनों भाईयों संजय और टीपू के साथ म्यूजिक शो करते हैं। कोराना काल में भी म्यूजिक की इस तिकड़ी ने गिरिजाघरों और वृद्धाश्रम में म्यूजिकल परफॉर्मेंस देकर लोगों के तनाव को दूर किया। अमृत ने पिछले 21 वर्षों में 80 से ज्यादा देशों में तबला वादन के शोज किये हैं। तथा करीब 1 लाख से ज्यादा बच्चों को भारतीय संगीत से रूबरू करवा चुके हैं। अमृत हुसैन (Jaipur Amrit Hussain) आज भारत व जयपुर के बेहतरीन तबला कलाकारों की श्रेणी में गिने जाते हैं।

यह भी पढ़ें : इस मुस्लिम शख्स ने तैयार किया रामलला का सिंहासन, 25 साल तक दबाकर रखा ये राज

7 पीढ़ियों से संगीत का घराना चल रहा

अमृत हुसैन के मुताबिक संगीत उन्हें विरासत में मिला है। उनके घराने में 7 पीढ़ियों से संगीत की साधना इबादत की तरह जा रही है। Jaipur के Amrit Hussain बताते है कि हमारे अब्बा उस्ताद रफीक मोहम्मद साहब और दादा उस्ताद रसूल खान साहब ने हमें संगीत की तालीम दी थी। तभी से ये सिलसिला जारी है। नफरती लोगों को जो बात बात पर हिंदू मुसलमान करते हैं, उनको इस तरह की सोच पर अपना दिमाग लगाना चाहिए।

तीनों खान बंधु सब पे भारी
(Amrit Hussain Brothers Trio)

Jaipur के Amrit Hussain अपने दोनो भाईयों संजय और टीपू के साथ ही बचपन से ही राजस्थानी संस्कृति का गुणगान करते रहे हैं। परफॉर्मेंस के दौरान संजय खान जहां अपने सुरों की तपिश से फोक म्यूजिक की बानगी पेश करते हैं। वहीं, अमृत हुसैन अपनी रचनाओं और तबले की तिरकीट-धिरकिट से श्रोताओं को लुभाते हैं। जबकि टीपू खान तबले पर अपनी अंगुलियों का जादू चलाते हैं। कुल मिलाकर तीनों भाई (Amrit Hussain Brothers Trio) राजस्थानी संगीत का ताना-बाना बुनकर माहौल को गंगा जमुनी तिरकिट धा में तब्दील कर देते हैं।

Morning News India

Share
Published by
Morning News India

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

19 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

20 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

21 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

21 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

22 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

23 घंटे ago