स्थानीय

जयपुर में बेस्ट स्ट्रीट फूड कौनसे हैं, लजीज़ जायके यहां मिलेंगे Jaipur Best 5 Food Places

Jaipur Best 5 Food Places : जयपुर, राजस्थान का वो खूबसूरत गुलाबी शहर है, जिसे पिंक सिटी के नाम से भी जाना जाता है। भारत का पेरिस कहा जाने वाला जयपुर शहर आज सारी दुनिया में अपनी बेहतरीन मेहमाननवाजी के लिए मशहूर है। राजस्थान की राजधानी होने की वजह से यहां हर साल लाखों की संख्या में पर्यटक घूमने आते हैं। यहां घूमने की ऐसी बहुत सी जगहें हैं, जहां आपको भारतीय कल्चर और धरोहर की झलक साफ दिखाई देगी। साथ ही जयपुर का खानपान भी लोगों को लुभाता है। यहां के जायके आपको जयपुर आने पर मजबूर करे देंगे। आज हम आपको इस पोस्ट में जयपुर की खाने पीने की 5 बेस्ट जगहों (Jaipur Best 5 Food Places) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां हर बंदा जाकर लुत्फ उठाने की तमन्ना रखता है। तो गर्मी की छुट्टियों में कुछ दिन तो गुजारों जयपुर में।

यह भी पढ़ें : जयपुर में घूमने की बेस्ट जगह कौन सी है, Jaipur Best 5 Tourist Places

जयपुर में खाने पीने की बेस्ट जगह (Jaipur Best 5 Food Places)

1. रावत मिष्ठान भंडार प्याज की कचौरी (Rawat Misthan Bhandar Jaipur)

रावत मिष्ठान भंडार जयपुर (Rawat Misthan Bhandar Jaipur) में सिंधी कैंप के समीप ही मौजूद है। यहां की प्याज की कचौरी पूरे देश में मशहूर है। सिंधी कैंप रोड़वेज बस स्टैंड से उतरकर पैदल ही आप यहां पहुंच सकते हैं। सामने ही पोलो विक्ट्री होटल व सिनेमा हॉल है। यहां पर लोगों की भीड़ हर वक्त लगी रहती है। सुबह होते ही लोग यहां से स्पेशल प्याज की कचौरी (Rawat Misthan Bhandar Jaipur Pyaj Kachori) और मिठाई पैक कराके नाश्ते के लिए ले जाते हैं। खास बात ये है कि यहां कचौरी बिल्कुल फ्रेश तेल में तली जाती है, और सफाई का पूरा ध्यान रखा जाता है। तभी तो लोग रावत कचौरी के नाम पर ही बस चले आते हैं।

2. पंडित पावभाजी, बिरला मंदिर के पास जयपुर (Pandit Pav Bhaji Jaipur)

जयपुर के बिरला मंदिर के पास ही पंडित पावभाजी (Pandit Pav Bhaji Jaipur) के कई ठेले खड़े रहते हैं। यहां आपको मस्त पावभाजी मिल जाएगी। बिरला मंदिर आने वाले सैलानी एक बार यहां की पाव भाजी जरूर ट्राई करें। साथ में मक्खन का मस्का तो जायके को सोने पर सुहागा कर देता है। हालांकि पुराना पंडित पावभाजी का किसी जमाने में केवल एक ठेला हुआ करता था। लेकिन पावभाजी के मस्त जायके ने उसे फेमस कर दिया। और लोगों ने नकल करते हुए कई पंडित पावभाजी के ठेले शुरु कर दिए।

जयपुर की ताजा ख़बरों और लजीज जायकों की ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।

3. लस्सीवाला एमआई रोड़ जयपुर (Lassiwala MI Road Jaipur)

राजमंदिर फिल्म देखने वाले लोग अक्सर एमआई रोड़ पर स्थित लस्सीवाला के यहां की मस्त माखनियां मलाईदार लस्सी पिए बिना नहीं जाते हैं। ये दुकान इतनी फेमस हो चुकी है कि बॉलीवुड के फिल्मी सितारों का भी अक्सर यहां आना जाना लगा रहता है। हाल ही में फिल्म प्रमोशन के लिए आई जान्हवी कपूर ने यहां की लस्सी (Lassiwala MI Road Jaipur) को अद्भुत बताया है। यहां की खासियत मिट्टी के बर्तनों में परोसी जाने वाली लस्सी है। लस्सी के ऊपर मलाई की एक मोटी परत आपको तृप्त कर देती है। 1944 से लस्सीवाला जयपुर में लस्सी बनाता आ रहा है। शाम 4 बजे तक यहाँ लस्सी खत्म भी हो जाती है। तो अगर आपको लस्सी पीनी है तो अलसुबह जल्दी आ जाए।

यह भी पढ़ें : Jaipur Famous Shop: मिलती है 3 तरह के स्वाद वाली कचौड़ी व स्पेशल समोसा, कीमत सिर्फ 15 रुपए

4. जीवीडी कैफे मालवीय नगर (GVD Cafe Jaipur)

मालवीय नगर में युवाओं की भीड़ न केवल GT और WTP के बाहर रहती है बल्कि जीवीडी कैफे के बाहर भी बहुते भीड़ मिल जाती है। यहां की कोल्ड कॉफी (GVD Cafe Jaipur) पूरे पिंकसिटी में फेमस है। हम आपको जीवीडी का पूरा नाम भी बता रहे हैं जिसे अब तक कोई नहीं जानता था। ज्ञान विहार डेयरी (GVD) के नाम से मशहूर ये कैफे मालवीय नगर में छात्रों और युवाओं के लिए सबसे मस्त जगह है। खास बात ये है कि ये बहुत महंगा नहीं है। तो कॉलेज स्टूडेंट्स पॉकिट मनी से यहां पर बर्गर, पैटीज, चीज़ ग्रिल्ड सैंडविच, हनी चिली पोटैटो, मिल्क शेक और कोल्ड कॉफी जैसी मस्त चीजें आराम से ट्राई कर सकते हैं।

5. फलाहार कोटा कचौरी गोपालपुरा (Falahaar Kota Kachori Gopalpura)

गोपालपुरा पुलिया के पहले स्थित फलाहार व्रत और उपवास वालों के लिए बेस्ट विकल्प है। यहां पर उपवास के लिए खास तौर पर साबूदाने की खिचड़ी और खीर तैयार मिलती है। वही फलों के आहार भी यहां मिलते हैं। जिनको लोग फास्ट में खा सकते हैं। खास तौर पर जैनियों के लिए यहां पर विशेष जायके मिलते हैं। कोटा कचौरी (Falahaar Kota Kachori Gopalpura) जो कि मात्र 10 रुपये में मिलती हैं उसमें हींग का टेस्ट आपको जयपुर की लज्जत का एहसास कराएगा। तो सोच क्या रहें है कल ही जयपुर की इन बेस्ट जगहों (Jaipur Best 5 Places) पर जायकों का मजा लेने के लिए निकल जाएं। बस गर्मी और लू का ध्यान रखते हुए जयपुर के लजीज स्ट्रीट फूड का जमकर मजा लें।

Morning News India

Share
Published by
Morning News India

Recent Posts

नेवटा में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, गंदगी वाली जगह भरा जा रहा था बोतल बंद पानी

Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…

14 घंटे ago

प्रद्युमन कुमार और वरिष्ठ नेता बराड़ का निधन संगठन- भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति : Madan Rathore

Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…

15 घंटे ago

पानी सिर से ऊपर निकला… तो अपनी ही सास की सास बनी जयपुर की शुभी शर्मा!

जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…

16 घंटे ago

Kirodi Meena ने पहना दोगलेपन का लिबास मुंह में राम बगल में छुरी, हो गया बड़ा खुलासा!

Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…

16 घंटे ago

भजनलाल सरकार का बड़ा उलटफेर, Hanuman Beniwal और Rajkumar Roat की नींद उड़ी

Hanuman Beniwal  News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…

17 घंटे ago

मतगणना से पहले बढ़ी Hanuman Beniwal की टेंशन, हारे तो खत्म हो जायेगी RLP !

Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…

17 घंटे ago