Jaipur Best Water Park : देशभर में गर्मी की छुट्टियां शुरु हो चुकी हैं। लोग घूमने की जगह तलाश कर रहे हैं। जयपुर के रहने वाले लोगों के लिए हम एक बेस्ट प्लेस लेकर आए हैं। चूंकि गर्मी तेज है ऐसे में आपको राहत देने के लिए हम जयपुर का बेस्ट वाटर पार्क बता रहे हैं जहां आप परिवार के साथ मस्त इंजोय कर सकते हैं। सिंगल बंदे टेंशन न ले, हम आपको जयपुर में टिप टिप बरसा पानी जैसा रेन डांस करने का अड्डा (Jaipur Best Water Park) बताने वाले हैं। ताकि अपने पार्टनर के साथ आप झुलसा देने वाली गर्मी से दूर रोमांस की बारिश में झूम झूमकर खूब नहाएं।
यह भी पढ़ें : जयपुर में घूमने की जगह कौन कौन सी है, Best 5 Places in Jaipur
जयपुर का सबसे पुराना और बेस्ट वाटर पार्क पिंक पर्ल फन सिटी (Pink Pearl Water Park) अजमेर रोड़ पर स्थित है। यहां पर आप भरी गर्मी में पानी के साथ मस्ती कर सकते हैं। यहां आपको स्वादिष्ट खाना भी मिलेगा। तो और क्या चाहिए गर्मी से छुटकारा और पानी की फुहारें पिंक पर्ल में मजा ही आ जाना है। टिकट और टाइमिंग हम आपको बता रहे हैं।
जयपुर में घूमने की जगह के बारे में और भी ज्यादा जानकारी के लिए हमारे WhatsApp Channel से जुड़े।
पानी में मस्ती करने वालों के लिए पिंक पर्ल (Pink Pearl Water Park) जन्नत से कम नहीं है। पिंक पर्ल वाटर पार्क जयपुर में वेव पूल और रेन डांस के साथ-साथ अलग अलग तरही की रोमांचक स्लाइड्स और राइड्स जैसी एडवेंचर की तमाम एक्टीविटीज मौजूद हैं। यानी यहां आप अपनी फैमिली या फिर पार्टनर के साथ पानी में रोमांचक राइड्स और शानदार स्लाइड्स का मजा दिन भर भरकर लूट सकते हैं। इतना ही नहीं पिंक पर्ल वाटर पार्क जयपुर (Pink Pearl Water Park Fun Kingdom Jaipur) में आपको दिन भर अपने सामान सुरक्षित रखने के लिए आपको लॉकर सुविधा, पानी में पहनने के खास तरह के कॉस्ट्यूम, खाने-पीने के लिए रेस्टोरेन्ट और गाड़ी के लिए अच्छी स्पेस वाली पार्किंग सुविधा भी मिलेगी।
यह भी पढ़ें : जयपुर में भी हैं दुबई जैसे ये शानदार वॉटर पार्क, देखें लिस्ट
पिंक पर्ल वाटर पार्क जयपुर (Pink Pearl Water Park) सातों दिनों खुला रहता है और रोजाना इसके खुलने का समय सुबह 10:30 बजे और बंद होने का समय शाम 6:30 बजे का है। अगर आप इस वाटर पार्क में प्राइवेसी चाहते हैं तो आप यहां पर रविवार और शनिवार के अलावा सोमवार से शुक्रवार के बीच कभी भी जा सकते हैं। पिंक पर्ल वाटर पार्क जयपुर में बड़ों का एंट्री टिकट 500 का है और बच्चों का एंट्री टिकट 350 का है। तो देर किस बात की है जयपुर के बेस्ट वाटर पार्क में समर वेकेशन (summer vacation in rajasthan school 2024) पर मस्ती करने के लिए हो जाए तैयार।
India is known for handmade crafts. Our artisans make beautiful items with their hands, keeping…
In today’s time, everyone wants to do their own business. But the biggest problem is…
World Health Day : विश्व स्वास्थ्य दिवस हर साल 7 अप्रैल को मनाया जाता है…
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…