जयपुर। जयपुर को बम ब्लास्ट (Jaipur Bomb Blast) कर दहलाने वाला आरोपी सलमान अब नहीं बचने वाला है। क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आरोपियों को बरी करने वाले हाईकोर्ट के आदेश पर किसी तरह की कार्रवाई करने से मना कर दिया है। इन आरोपियों ने हाईकोर्ट के उस आदेश में संशोधन की मांग की थी जिसमें उनको सम्बधित थाने में रोज हाजरी लगाने के आदेश जारी किए गए थे। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश में किसी भी तरह का बदलाव या कार्रवाई करने से मना कर दिया।
यह भी पढ़ें: Jaipur Metro: अब सीतापुर से विद्याधर नगर तक दौड़ेगी मेट्रोे, फिर भी नहीं होगा फायदा, जानें इसका कारण
आपको बता दें कि राजस्थान की राजधानी जयपुर में वर्ष 2008 में सीरियल बम धमाके (Jaipur Bomb Blast) हुए थे जिनसे पूरा देश हिल गया था। इस घटना के मामले में बरी किए गए आरोपियों के खिलाफ पीड़ित परिवारों और राजस्थान सरकार की याचिका पर सुप्रीम ने ट्रायल कोर्ट से इस मामले के सभी रिकार्ड लिए हैं। इसी मामले में एक आरोपी मोहम्मद सलमान ने सर्वोच्च न्यायालय में इस आधार पर जमानत की मांगी थी कि घटना के वक्त वो नाबालिग था। लेकिन, अब सुप्रीम कोर्ट ने उसको जमानत देने से मना कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Jaipur High Tech City का ऐलान, जयपुर के किन गांवों के जमीन वाले किसान होंगे मालामाल, पढ़िए
आपको बता दें कि जयपुर बम ब्लास्ट केस (Jaipur Bomb Blast Case) में पीड़ित परिवारों और राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी थी। 2019 में निचली अदालत ने 2009 में सीरियल ब्लास्ट मामले में 4 दोषियों को फांसी की सजा दी थी। 2019 में ही हाईकोर्ट ने 29 मार्च को सबूतों अभाव में अपने एक आदेश में दोषियों को मुक्त कर दिया था। गौरतलब है कि 13 मई 2008 में जयपुर ब्लास्ट हुए थे जिनमें 71 लोगों की मौत और 185 लोग घायल हुए थे।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…