Jaipur News: राजधानी जयपुर में भजनलाल सरकार का ऑपरेशन बुलडोजर जबरदस्त एक्शन मोड़ में नजर आ रहा है और इसके चलते उनकी तुलना सीएम योगी से हो रही है। 26 जून से मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सांगानेर पुलिया तक सड़क चौड़ी करने का काम शुरू होगा और इसके तहत न्यू सांगानेर रोड पर बीच में आ रहे 600 से ज्यादा अवैध निर्माणों को तोड़ा जाएगा। जेडीए ने अतिक्रमियों को नोटिस दिया है तो दूसरी तरफ बुलडोजर एक्शन के खिलाफ दुकानदारों और अन्य लोगों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
व्यापारियों में मचा हड़कंप
26 जून से शुरू होने वाले बुलडोजर एक्शन के खिलाफ नोटिए प्राप्त दुकानदारों और लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। लेकिन सरकार ने कहा है कि जो अवैध है उसको हटाया जाएगा और सभी में लोग इसमें सहयोग करें। मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था क्योंकि जेडीए ने कहा आप अतिक्रमण स्वयं हटा लें या फिर उन्हें जेडीए ध्वस्त कर देगा।
CM भजनलाल ने दी युवाओं को चोट! बंद होंगे ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक; जानें क्या कहा
हाईकोर्ट ने अवैध माना
मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से सांगानेर पुलिया तक सेक्टर रोड को चौड़ा किया जाएगा। हाईकोर्ट के आदेश के बाद जेडीए एक्शन में आया और इस रोड पर 625 निर्माणों को अवैध माना गया है। हाईकोर्ट के आदेश पर जेडीए इनको ध्वस्त करने की तैयारी में लगा है तो पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
बुलडोजर का एक्शन जारी
न्यू सांगानेर रोड़ से वंदेमातरम सर्किल को जोड़ने वाले सड़क मार्ग में अवैध निर्माणों पर तीन दिन से बुलडोजर चलाया जा रहा है। इस दौरान लगभग 150 इमारतो को ध्वस्त किया गया है और बचे निर्माणों को ध्वस्त करने का काम जारी हैै। अतिक्रमण में जिनका घर और मकान टूटा है वह लोग मुआवजे की मांग को लेकर विरोध कर रहे हैं।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें